हज़ारों की संख्या में देश भर से आए किसानों ने दिल्ली के संसद मार्ग पर अपनी मांगों को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया.
गुरुवार को देश भर के किसान अखिल भारतीय किसान संघर्ष मोर्चा समन्वय समिति (एआईकेएससीसी) के बैनर तले राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में पहुंचे थे.
रामलीला मैदान से ये संसद की तरफ़ गए. इनकी मांग है कि देश को कृषि संकट से निकालने के लिए ठोस नीति बने. किसानों की कई मांगों में क़र्ज़ माफ़ी भी शामिल है. किसानों के इस विरोध-प्रदर्शन में पूरा विपक्ष साथ दिखा.
किसानों की मांग है कि संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए और वहां किसानों के कर्ज़ और उपज की लागत को लेकर पेश किए गए दो प्राइवेट मेंबर्स बिल पास करवाए जाएं.
एआईकेएससीसी का दावा है कि हाल के दिनों का यह सबसे विशाल प्रदर्शन है. रामलीला मैदान से संसद मार्ग तक 3000 से ज़्यादा सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. एआईकेएससीसी में देश भर के 200 किसान संगठन शामिल हैं.
किसानों को अपना समर्थन देने कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी भी पहुंचे.
राहुल ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा, ''आज भारत में किसान और नौजवानों के मुद्दे सबसे अहम हैं. मोदी सरकार ने 15 लोगों के साढ़े तीन लाख करोड़ क़र्ज़ माफ़ किए तो किसानों का क़र्ज़ क्यों नहीं माफ़ किया जा सकता. इस देश को कोई एक व्यक्ति, एक पार्टी नहीं बल्कि देश के किसान और मज़दूर चलाते हैं.''
0 comments:
Post a Comment