'2.0' फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। हर तरफ इस फिल्म की चर्चा हो रही है। यहां तक कि पहले दिन ही '2.0' फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन किया है। सिर्फ भारत की बात करें तो फिल्म के हिंदी वर्जन ने पहले दिन 20-25 करोड़ का कलेक्शन जुटा लिया है। जबकि अन्य भाषाओं (तमिल और तेलुगू) के आंकड़ों को देखें तो रजनीकांत स्टारर इस फिल्म ने पहले दिन 100 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इस फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन के बाद अक्षय कुमार ने एक नया रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। #2Point0 in Hindi was holding well yesterday - Day 2 (Friday)..
Early Estimates for All-India Day 2 Nett is around ₹ 19 Crs..
Day 1 was ₹ 20.25 Crs.. — Ramesh Bala (@rameshlaus) December 1, 2018 .
फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन के साथ ही अक्षय कुमार बॉलीवुड के पहले ऐसे एक्टर बन गए हैं जिनकी फिल्म ने पहले दिन इतना अच्छा प्रदर्शन किया। यानी कि '2.0' फिल्म अक्षय कुमार की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है। इससे पहले अक्षय कुमार की दो फिल्में रिलीज हुई थीं जिन्हें ठीक रिस्पांस मिला था। यह फिल्में 'गोल्ड' और 'पैडमैन' है।
0 comments:
Post a Comment