15 बर्षीय बालक की हुई हत्या

बड़ागॉव थाना की घटना

मित्र पर लगा हत्या का आरोप

कोंच (जालौन) 15 बर्षीय बालक की हत्या से कोतबाली कोंच के लौना गाव का मामला मृतक के पिता विक्रम सिंह पुत्र दयाराम निवासी लौना ने पुलिस अधीक्षक झांसी को ज्ञापन में बताया कि गाव के ही संजू पुत्र कलू कुशवाहा मेरे पुत्र जितेन्द को 15 तारीक नौकरी के काम कर वाने हेतु झांसी लिवा ले गया था दो दिन वाद 17 को थाना बड़ागाव में मेरे पुत्र की मृतक बोडी मिली थी और मेरे पुत्र की हत्या कर के रेलवे पटरी के किनारे फेक गया और फरार हो गया

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment