21 को सामने आएगी
" मौत की सिफारिश "
कोंच- हिन्दी पखवाड़ा के अन्तर्गत मथुरा प्रसाद महाविधालय में आगामी 21 सितम्बर 2015 सोमवार को "वर्तमान परिवेश में हिन्दी की दशा एवं दिशा विषय के अन्तर्गत 12 बजे से विचार गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान यतायात पर आधारित एकांकी "मौत की सिफारिस " का विमोचन भी किया जायेगा। उक्त जानकारी कार्यक्रम सयोंजक पारसमणि अग्रवाल व सह सयोंजक भारत ठाकुर ने देते हुये बताया कि हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ जयशंकर तिवारी के सरक्षण में आयोजित समारोह भारतीय परम्परा से ओत-प्रोत दिखाई देगा।
उन्होंने बताया कि समारोह में मुख़्य अतिथि के रूप में बुन्देलखण्ड विश्वविधालय झाँसी के हिन्दी पाठ्यक्रम में सम्मिलित कवि रामरूपजी स्वर्णकार "पंकज" होंगे जबकि विशिष्ठ अतिथि के रूप में सुनीता सिंह (आकाशवाणी), डॉ सुरेन्द्र नायक (वरिष्ठ उपन्यासकार), डॉ हरिमोहन गुप्त (खण्डकाव्य रचियता),डॉ कौशलेन्द्र शुक्ला (समाजसेवी),आनन्द पाण्डेय (मदर्स प्राइड एलेमन्ट्री स्कूल) उपस्तिथ रहेंगे आतिथि के रूप में नगर के सभ्रांत कविजन उपस्तिथ रहेंगे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ टी0आर0 निरंजन करेंगे।
By - Paras Mani
0 comments:
Post a Comment