निहायत ही सीधासादा इंसान था मृतक अरविंद

*********************************
कोंच। गुजरी देर रात यहां ग्राम पनयारा के पास हुई लूट और हत्या की वारदात के बाद घटनास्थल पर तमाम तरह की चर्चायें जन्म ले रहीं थीं, किसी ने आशंका जताई कि यह रंजिशन की गई हत्या भी हो सकती है लेकिन उसके गांव के लोगों की अगर मानें तो मृतक अरविंद निहायत ही सीधासादा इंसान था और उसकी किसी से कोई रंजिश भी नहीं थी, लिहाजा इस आशंका को वहां बिल्कुल भी भाव नहीं मिला कि उसकी हत्या रंजिशन की गई है। मृतक अपने पिता का इकलौता बेटा था और विशुद्घ रूप से खेतीबाड़ी करके अपनी जीविका चलाता था। मृतक की मां प्रभा और उसके दो बेटों अभिषेक उर्फ मिंटू (16) तथा संकल्प (8) का इस घटना के बाद रो रोकर बुरा हाल है।

🎋🎋🎋🎋🎋🎋🎋🎋🎋
बीस दिन पहले भी इसी इलाके में हो चुकी है लूट की वारदात
********************************
कोंच। जिस जगह यह हत्या और लूट की वारदात हुई है इससे ठीक एक फर्लांग आगे बीस दिन पहले ही एक और लूट की वारदात को बदमाशों ने अंजाम दिया था। ग्राम रिमिरिया निवासी संतराम अपनी मां के साथ बाईक पर जा रहा था तभी उसके साथ बदमाशों ने मारपीट करते हुये लूटपाट कर ली थी। हालांकि मुख्यालय उरई से कोंच को जोडऩे बाला यह सीधा मार्ग है लेकिन बुरी तरी जर्जर हालत में होने के कारण इस सड़क पर आवागमन काफी कम हुआ है। बदमाशों के पास यह भी एक बड़ी और सेफ बजह हो सकती है लूट की घटनाओं को अंजाम तक पहुंचाने में और हो भी यही रहा है कि बदमाश अपना काम उठा कर आराम से निकल जाते हैं।पारसमणि अग्रवाल

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment