आजाद नगर अमरौधा भोगनीपुर कानपुर देहात

कालपी(जालौन) कालपी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार सिह के निर्देशन मे कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर जुलैहटी तिराहे से गौमाँश की बिक्री कर रहे बसीम खाँ पुत्र नसीर खाँ निवासी आजाद नगर अमरौधा भोगनीपुर कानपुर देहात को 12 किलो गौमाँश,1चाकू,तराजू बाँट के साथ गिरफ्तार कर गौवध व 25 आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेजा।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment