सहारा सभागार में बही सम्बदनाओ की गंगा

E&E न्यूज

कोंच- रोडवेज बस स्टेण्ड के पास सहारा बैंक के सभागार में एक वैचारिक गोष्ठी का आयोजन सम्पन्न किया गया जहाँ साहित्य के नक्षत्रों ने अपने मुखार विन्दु से बेहतर रचना का पाठ कर सभागार को वाह वाह की आवाज गूँजने पर मजबूर कर दिया । कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ हरिमोहन गुप्ता ने की जबकि कार्यक्रम को मंजिल तक पहुचाने का कार्य अपने संचालन के माध्यम से पारसमणि अग्रवाल ने किया इस अवसर कवि संजय सिंघाल मोहनदास नगाइच डॉ एल0आर0 श्रीवास्तव भास्कर सिंह माणिक आनन्द शर्मा अखिल ब्रजेश नायक हारून हैदर नरोत्तमदास चातक सूर्यदीप सोनी दिनेश मानव ओंकारनाथ पाठक संजीव सरस आदि ने कविता पाठ किया उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त परवेज भाई ने किया


पारसमणि अग्रवाल
7524820277

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment