* ग्राम पनयारा के नजदीक बाईक सवार दम्पत्ति पर बदमाशों ने बोला प्राण घातक हमला, पति की मौके पर मौत, पत्नी मरणासन्न
* महिला के साथ किया गया दुष्कर्म का प्रयास
🎋🎋🎋🎋🎋🎋🎋🎋🎋
कोंच। यहां सरे राह लूट और हत्या की संगीन वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है, उरई से कोंच की ओर जा रहे बाईक सवार दम्पत्ति पर देर रात्रि ग्राम पनयारा में बदमाशों ने रोककर महिला की आबरू लूटने और लूटपाट का प्रयास किया और जब उनका महिला के पति ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसकी धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को उपचार के लिये सीएचसी कोंच में भर्ती कराया, गंभीर स्थिति में उसे जिला अस्पताल और वहां से झांसी रेफर किया गया है जबकि पति के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।
कोतवाली क्षेत्रांतर्गत उरई-कोंच मार्ग पर स्थित ग्राम पनयारा के नजदीक तड़के सुबह शौच करने गये ग्रामीणों ने सड़क किनारे एक युवक और कुछ ही दूरी पर खेत में पड़ी महिला को लहुलुहान हालत में देखा। इसकी सूचना कोंच कोतवाली पुलिस को दी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को उपचार के लिये कोंच के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भेजा और मृतक के शव को कब्जे में लेकर तलाशी ली गयी, तलाशी के दौरान बाईक से निकले कागजों के आधार पर मृतक की शिनाख्त अरविंद दीक्षित पुत्र शिवराम दीक्षित निवासी ग्राम कुदारी थाना कैलिया के रूप में कर इसकी सूचना परिजनों को दी गयी। मृतक अरविंद के सिर में किसी धारदार हथियार या साबड़ जैसी किसी चीज से जोरदार प्रहार सिर में किये गये हैं जो उसकी मौत का कारण बने। इसकी पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आई है जिसमें बताया गया है कि मृतक के सिर में कुल्हाड़ी जैसी किसी चीज के आठ गहरे घाव सामने आये हैं। महिला के सिर में भी आधा दर्जन घाव बताये गये हैं, उसके सभी जेबर बदमाशों ने छीन लिये हैं, उसके नाक कान और गले के अलावा पैरों की अंगुलियों में डाले गये बिछिये तक बदमाशों ने नहीं छोड़े। महिला ममता को बदमाश सड़क से काफी दूर जानकी के खेत में ले गये थे और सुबह वह वहीं अचेत पड़ी मिली। मृतक की जेब में पड़े पैसे और उसका मोबाइल भी बदमाश ले भागे हैं।
पुलिस के अनुसार मृतक के परिजनों ने बताया कि गत दिवस वह अपनी पत्नी श्रीमती ममता के साथ मोटर साइकिल क्रमांक यूपी 92 एच 0991 से ग्राम आटा क्षेत्र के इटौरा में गया हुआ था, कार्यक्रम में शामिल होकर देर शाम तकरीबन सात बजे वह वापस अपने गांव के लिये लौटे। उरई से कोंच के लिये निकले दम्पत्ति अभी ग्राम पनयारा के समीप ही पहुंचे थे कि वहां पहले से घात लगाये बैठे कुछ अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और महिला को पकड़कर खेत में ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास करते हुये लूटपाट करने लगे, यह देख पति ने जब इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। महिला को अति गंभीर हालत में कोंच सीएचसी ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे उरई जिला अस्पताल के लिये रेफर किया गया। बताया गया है वहां महिला का चिकित्सीय परीक्षण करने के बाद डॉक्टरों ने उसे झांसी के लिये रेफर कर दिया है। फिलहाल महिला की हालत काफी खराब बताई गई है और उसके होश में आने के बाद ही घटना की हकीकत उजागर होगी। मौके पर पहुंचे सीओ मनोजकुमार गुप्ता, कोतवाल रूद्रकुमार सिंह, एसएसआई हरेन्द्रसिंह, दरोगा राजवीरसिंह, दिनेश यादव, उदयपाल आदि ने मौका-ए-वारदात से तमाम सबूत मसलन टूटे हुये मंगलसूत्र का धागा, तीन जोड़ा चप्पलें, दो चश्मे, दो रूमाल, एक गमछा आदि इकट्ठा किये। ग्राम प्रधान पनयारा राजकुमारी पत्नी ओमनारायण ने मामले की प्राथिमिकी आईपीसी की धारा 302, 307 तथा 394 में पंजीकृत कर विवेचना शुरू कर दी है। कोतवाल ने कहा है कि यह घटना उनके लिये चुनौती जैसी है और सप्ताह भीतर इसका खुलासा कर अभियुक्तों को सलाखों के पीछे भेज दिया जायेगा। पुलिस का यह भी कहना है कि घटना को कमतर करने का कोई सवाल ही नहीं पैदा होता है, प्रथम दृष्ट्या जिन जिन चीजों की आशंका है उन्हीं धाराओं में मुकदमा लिख लिया गया है।
कोंच में नहीं हो सकी महिला के प्राइवेट पार्ट की डॉक्टरी
*********************************
कोंच। अभी यह कह पाना मुश्किल है कि महिला के साथ किसी प्रकार का दुष्कर्म हुआ है कि नहीं क्योंकि कोंच सीएचसी में किसी महिला डॉक्टर नहीं है। मामला एक महिला का होने के कारण पुलिस भी इस मामले में फिलहाल परदेदारी बरत रही है। हालांकि उरई के जिला अस्पताल में महिला का चिकित्सीय परीक्षण करा लिया गया है लेकिन अब यह इस बात पर निर्भर करता है कि होश में आने के बाद महिला अपने बयानों में क्या कहती है, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी में बताया गया है कि महिला की कमर के नीचे बाल े हिस्से में भी गंभीर चोटें हैं। इसके अलावा उसके सिर में काफी गहरा जख्म है जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि उसके सिर पर किसी धारदार हथियार या सरिये जैसी किसी वस्तु से वार किया गया है।
* महिला के साथ किया गया दुष्कर्म का प्रयास
🎋🎋🎋🎋🎋🎋🎋🎋🎋
कोंच। यहां सरे राह लूट और हत्या की संगीन वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है, उरई से कोंच की ओर जा रहे बाईक सवार दम्पत्ति पर देर रात्रि ग्राम पनयारा में बदमाशों ने रोककर महिला की आबरू लूटने और लूटपाट का प्रयास किया और जब उनका महिला के पति ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसकी धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को उपचार के लिये सीएचसी कोंच में भर्ती कराया, गंभीर स्थिति में उसे जिला अस्पताल और वहां से झांसी रेफर किया गया है जबकि पति के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।
कोतवाली क्षेत्रांतर्गत उरई-कोंच मार्ग पर स्थित ग्राम पनयारा के नजदीक तड़के सुबह शौच करने गये ग्रामीणों ने सड़क किनारे एक युवक और कुछ ही दूरी पर खेत में पड़ी महिला को लहुलुहान हालत में देखा। इसकी सूचना कोंच कोतवाली पुलिस को दी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को उपचार के लिये कोंच के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भेजा और मृतक के शव को कब्जे में लेकर तलाशी ली गयी, तलाशी के दौरान बाईक से निकले कागजों के आधार पर मृतक की शिनाख्त अरविंद दीक्षित पुत्र शिवराम दीक्षित निवासी ग्राम कुदारी थाना कैलिया के रूप में कर इसकी सूचना परिजनों को दी गयी। मृतक अरविंद के सिर में किसी धारदार हथियार या साबड़ जैसी किसी चीज से जोरदार प्रहार सिर में किये गये हैं जो उसकी मौत का कारण बने। इसकी पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आई है जिसमें बताया गया है कि मृतक के सिर में कुल्हाड़ी जैसी किसी चीज के आठ गहरे घाव सामने आये हैं। महिला के सिर में भी आधा दर्जन घाव बताये गये हैं, उसके सभी जेबर बदमाशों ने छीन लिये हैं, उसके नाक कान और गले के अलावा पैरों की अंगुलियों में डाले गये बिछिये तक बदमाशों ने नहीं छोड़े। महिला ममता को बदमाश सड़क से काफी दूर जानकी के खेत में ले गये थे और सुबह वह वहीं अचेत पड़ी मिली। मृतक की जेब में पड़े पैसे और उसका मोबाइल भी बदमाश ले भागे हैं।
पुलिस के अनुसार मृतक के परिजनों ने बताया कि गत दिवस वह अपनी पत्नी श्रीमती ममता के साथ मोटर साइकिल क्रमांक यूपी 92 एच 0991 से ग्राम आटा क्षेत्र के इटौरा में गया हुआ था, कार्यक्रम में शामिल होकर देर शाम तकरीबन सात बजे वह वापस अपने गांव के लिये लौटे। उरई से कोंच के लिये निकले दम्पत्ति अभी ग्राम पनयारा के समीप ही पहुंचे थे कि वहां पहले से घात लगाये बैठे कुछ अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और महिला को पकड़कर खेत में ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास करते हुये लूटपाट करने लगे, यह देख पति ने जब इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। महिला को अति गंभीर हालत में कोंच सीएचसी ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे उरई जिला अस्पताल के लिये रेफर किया गया। बताया गया है वहां महिला का चिकित्सीय परीक्षण करने के बाद डॉक्टरों ने उसे झांसी के लिये रेफर कर दिया है। फिलहाल महिला की हालत काफी खराब बताई गई है और उसके होश में आने के बाद ही घटना की हकीकत उजागर होगी। मौके पर पहुंचे सीओ मनोजकुमार गुप्ता, कोतवाल रूद्रकुमार सिंह, एसएसआई हरेन्द्रसिंह, दरोगा राजवीरसिंह, दिनेश यादव, उदयपाल आदि ने मौका-ए-वारदात से तमाम सबूत मसलन टूटे हुये मंगलसूत्र का धागा, तीन जोड़ा चप्पलें, दो चश्मे, दो रूमाल, एक गमछा आदि इकट्ठा किये। ग्राम प्रधान पनयारा राजकुमारी पत्नी ओमनारायण ने मामले की प्राथिमिकी आईपीसी की धारा 302, 307 तथा 394 में पंजीकृत कर विवेचना शुरू कर दी है। कोतवाल ने कहा है कि यह घटना उनके लिये चुनौती जैसी है और सप्ताह भीतर इसका खुलासा कर अभियुक्तों को सलाखों के पीछे भेज दिया जायेगा। पुलिस का यह भी कहना है कि घटना को कमतर करने का कोई सवाल ही नहीं पैदा होता है, प्रथम दृष्ट्या जिन जिन चीजों की आशंका है उन्हीं धाराओं में मुकदमा लिख लिया गया है।
कोंच में नहीं हो सकी महिला के प्राइवेट पार्ट की डॉक्टरी
*********************************
कोंच। अभी यह कह पाना मुश्किल है कि महिला के साथ किसी प्रकार का दुष्कर्म हुआ है कि नहीं क्योंकि कोंच सीएचसी में किसी महिला डॉक्टर नहीं है। मामला एक महिला का होने के कारण पुलिस भी इस मामले में फिलहाल परदेदारी बरत रही है। हालांकि उरई के जिला अस्पताल में महिला का चिकित्सीय परीक्षण करा लिया गया है लेकिन अब यह इस बात पर निर्भर करता है कि होश में आने के बाद महिला अपने बयानों में क्या कहती है, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी में बताया गया है कि महिला की कमर के नीचे बाल े हिस्से में भी गंभीर चोटें हैं। इसके अलावा उसके सिर में काफी गहरा जख्म है जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि उसके सिर पर किसी धारदार हथियार या सरिये जैसी किसी वस्तु से वार किया गया है।
0 comments:
Post a Comment