ब्लॉक नदीगांव में चुनाव जीते प्रधान



कोंच। ब्लॉक नदीगांव में जीते प्रधान इस प्रकार हैं-
कनासी से प्रदीपकुमार शुक्ला, अर्जुनपुरा से रामकेसी, वसीठ से लालजी पाल, भखरौल से विनीता, छिरिया खुर्द से सुमनदेवी, परावर से किसुनदेवी, लहूदी लगामपुरा से राजोदेवी, कन्हरी से देवीशरण, खजुरी से राजीव पाठक, नावली से नरेश मिश्रा, बदऊंआ से कुलदीप गुर्जर, खैरावर से सुबोधकुमार, पजौनिया से रामखिलौने, कुसमरा से प्रियंका, सिकंदरपुर से कर्वेन्द्रसिंह गुर्जर, बरहल से ब्रजभूषण वर्मा, चमरऊआ से अरविंद, मऊ भरतपुर से इमरतीदेवी, पचीपुरा खुर्द से राघवजी गुर्जर, जरा से राजकुमार सिंह, जगनपुरा से संध्यादेवी, तीतरा खलीलपुर से महेन्द्रसिंह यादव, तूमरा से जितेन्द्र पांडे, धनौरा से भोजराजसिंह, रवा से मुन्नासिंह, गिदवासा से रंजीत यादव, गड़ेरना से सुशीला, लोहई से अशोककुमार, कुरचौली से मोनिका, ककरौली से मिथिलादेवी, सींगपुरा से हरीसिंह पाल, राजीपुरा से भूरीदेवी, रौरा अजितसिंह, धौरपुर से गिरिजाशंकर, गोबर्धनपुरा से राजेश्वरी, नावली से धरमसिंह कुशवाहा, कन्हरपुरा से सुरेशकुमार, खकसीस से नीलिमा, धंजा से जगतसिंह, कुठौंदा से राजकुमारी, कैलिया खुर्द से शीलादेवी, जुगराजपुरा से कुसुमादेवी, रूदावली से लीला, अकनीबा से प्रभूदयाल, बरगुवां से मुन्नाबाबू, सिवनी बुजुर्ग से शिवराजसिंह, घिलौर से भगवानदास, खुटैला से नबाबसिंह, रूपपुरा से सुशीलादेवी, परासनी से रामदेवी तिवारी, मानपुरा से कृष्णमोहन सिंह, कुदारी से रामसनेही, महतवानी से अनिलकुमार, सुलखना से आशादेवी, सदूपुरा से प्रभादेवी, भेंड़ से मानसिंह, रेढर से चित्रांगद पांडे, ईंगुई से अरविंदसिंह, क्योलारी से जनक दुलारी, बुढावली से रामबाबू, बंगरा से मीरादेवी, अनघौरा से पूजादेवी, ऊंचागांव डावर से आमोदकुमार उदैनिया, कमसेरा से कमलादेवी, गंगथरा से ऋतु, ब्यौनाराजा राजेन्द्रसिंह, रूरा सिरसा मायादेवी, देवगांव प्रेमनारायण, कैलिया बुजुर्ग हरीमोहन, महेशपुरा प्रह्लादसिंह, डीहा रामलखन दोहरे, सलैया बुजुर्ग मुन्नीदेवी, पीपरी कलां नीतूदेवी, लाड़ूपुरा सुनीलकुमार, कुदइया से अरविंदकुमार प्रधानी जीते हैं

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment