लाला हरदौल ही क्यों आते हैं निशाने पर..?


कोंच। आज घटी कोंच की घटना की यहां के लोग पिछले दिनों कालपी में घटी घटना से तुलना कर रहे हैं। कालपी में भी लाला हरदौल के स्थान को क्षति पहुंचा कर सांम्प्रदायिक माहौल बिगाडऩे की कोशिश की गई थी और प्रशासन को मुश्किलों के दौर से गुजरना पड़ा था। आज कोंच में भी लाला हरदौल को ही निशाना बनाया गया है जिससे लोगों में आशंका इस बात की उठ रही है क्या यह किसी सोचे समझे षड्यंत्र का हिस्सा तो नहीं है। लोगों को अंदेशा इस बात का है कि छोटी सी चिंगारी भड़का कर समाज विरोधी तत्व कहीं इससे उपजी प्रतिक्रिया का आकलन तो नहीं कर रहे हैं। अगर ऐसा है तो यह बहुत ही खतरनाक है और ऐसे समाज तथा राष्ट्र विरोधी कृत्यों के खिलाफ अगर प्रभावी कार्यवाही नहीं की गई तो देर सबेर वे अराजक तत्व अपने मंसूबों में कामयाब हो ही जायेंगे।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment