विकास खंड कोंच में जीते प्रधान


कोंच। ब्लॉक कोंच में जिन प्रधानों ने जीत दर्ज कराई है वे इस प्रकार हैं- 
ग्रामसभा ताहरपुरा से प्रतिमादेवी, किसुनपुरा से राजकुमार, वोहरा से जगदीश वर्मा, चमरसेना से दीपशिखा पटेल, पचीपुरा से मायादेवी, पचीपुरी से भावना अग्निहोत्री, छिरावली से विमला उर्फ गुबारबाली, फुलैला से जीतू बाल्मीकि, बस्ती से संगीता, खैरी से ऊषा, विरासनी से मीना, कैथी से माताप्रसाद जाटव, धमसेनी से रानी, जखौली से कृष्णकुमार, छानी से अवधविहारी, गुमावली से शीलादेवी, ईंगुई कलां से चंदारानी, कूंड़ा से अंतूसिंह, कौशलपुर से भानुप्रताप सिंह, अमीटा से प्रवेशकुमार परिहार, अंडा से मनोज पिपरैया, चमेंड़ से दीनदयाल, पनयारा से अरविंदकुमार, चमारी से रणजीतसिंह, कुंवरपुरा से राजेन्द्रसिंह, जमरोही कलां से राजेन्द्रकुमार यादव, चंदुर्रा से रामादेवी निरंजन, विरगुवां खुर्द से संतोष चौधरी, कुदरा बुजुर्ग से किशोरसिंह गुर्जर, जमरोही खुर्द से रामकरन, सिमिरिया से गुलाबसिंह पटेल, गोराकरनपुर से सुरेशचंद्र पटेल, कुदारी से वीरेन्द्रसिंह चौधरी, परैथा से पवनकुमार पटेल, चांदनी से लेखराम पटेल, भदारी से विजयकुमार पटेल, इमलौरी से कामताप्रसाद चौधरी, विरगुवां बुजुर्ग से जितेन्द्रसिंह यादव, हिंगुटा से अवधविहारी गुप्ता, नरी से रामगोविंद राजपूत, जुझारपुरा से डॉलीराजा गुर्जर, ईंगुई खुर्द से दयारानी पाल, भेंपता से शिवराजसिंह पटेल, सतोह से अजयकुमार पटेल, भदेवरा से अवधकिशोर पटेल, भड़ारी से मूर्ति जाटव, लौना से हम्मीरसिंह कुशवाहा, अटा से मंजूदेवी पटेल, वरोदा कलां से हरदास चौधरी, बिलायां से उदयवीर चौधरी, भरसूंड़ा से सुमनदेवी यादव, सुनायां से शांतिप्रकाश, पिंडारी से डिंपल पालीवाल, सामी से शशिदेवी पालीवाल, बसोव से रामसिंह राजपूत, दिरावटी से रानीदेवी पटेल, पहाडग़ांव से हरगोविंदसिंह राजपूत, असूपुरा से महेन्द्रसिंह गुर्जर, घुसिया से भूरीदेवी कुशवाहा, पिरौना से राकेशकुमार यादव, गैंदोली से कौशलकिशोर जाटव, पडऱी से ने प्रधानी में जीत दर्ज कराई है।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment