"रेल लाओ स्वाभिमान बचाओ" की हुई आवश्यक बैठक


💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥
जालौन- "रेल लाओ स्वाभिमान बचाओ" के तत्वाधान में चन्द्रशेखर पार्क में हुई आवश्यक बैठक ! जिसमें रेल लाईन को जालौन के नक्शे में किस प्रकार से जोड़ा जाये ! इस के लिए सभी ने एक जुट होकर एक दूसरे का साथ देने का बीणा उठाया ! और इस प्रक्रिया को आगे बढा़ने के लिए सम्बन्धित अधिकारी से भी बात करने की बात कही ! बैठक के दौरान वक्ताओं ने कहा कि इस आंदोलन को और भी तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि केंद्र सरकार अभी भी न चेती तो क्रमिक अनशन, आमरण अनशन, चक्का जाम, रेल रोको जैसे आंदोलनों की रूपरेखा बनाई जा रही है। इस मौके पर थोपन यादव, गौरीश द्विवेदी, इकबाल मंसूरी, मंसब खाँन, सफीक राईन, इमरान अंसारी, दीपक पाटकार, महेश चौधरी, रामदास यादव, राजबहादुर यादव, लल्लू विश्वकर्मा, नारायण सिंह सेंगर, सफीक राईन, इमरान अंसारी, सुशील कुशवाहा, कामरेड रामसिंह, ओमप्रकाश साहू, मधु टेलर, विष्णु अग्रवाल, नितिन प्रधान, अकरम सिद्दीकी, मनीष वर्मा, अकरम सिद्दीकी, धर्मेंद्र विश्वकर्मा, मोंटू मिश्रा, मोहम्मद जावेद, नसरूद्दीन राईन, हाजी उवैश, अंकुर द्विवेदी, राहुल कौशिक, आदि सहित सैंकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
💥

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment