जालौन-उरई......
______________________
हाईस्कूल इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में इस बार 53350 परीक्षार्थी 97 केंद्रों में परीक्षा देंगे। छात्रों की संख्या छात्राओं की अपेक्षा इस बार भी अधिक है। परीक्षा में कड़ी निगरानी रखने की पूरी तैयारी कर ली गयी है। परीक्षा केंद्रों की क्षमता के अनुरूप ही परीक्षार्थियों का आवंटन किया गया है।
गत वर्ष की अपेक्षा इस बार परीक्षार्थियों की संख्या कम है। पिछली बार लगभग 56 हजार परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे। इस बार परीक्षार्थियों की संख्या कम है लेकिन परीक्षा को लेकर किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जा रही है। कल से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षा में 24855 बालिकाएं और 28495 बालिकाएं परीक्षा में बैठेंगे। बालिकाओं की संख्या बालकों की अपेक्षा कम है। जिले भर के 97 परीक्षा केंद्रों में कुल 53350 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेंगे। माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षार्थियों का आवंटन केंद्र की क्षमता के अनुरूप ही किया गया है ताकि किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र बाबू ने बताया कि परीक्षा की व्यवस्थाएं चाक चौबंद हैं। किसी भी परीक्षा केंद्र में अव्यवस्था होने की बात अभी तक सामने नहीं आई है। फिर भी केंद्र व्यवस्थापक से कहा गया है कि परीक्षार्थियों को किसी तरह की दिक्कत न होने पाये।
👉आधा दर्जन मोबाइल टीमें गठित
हाईस्कूल इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा की निगरानी के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने 6 सचल दल टीमें बनाई हैं। एक टीम में पांच सदस्य रहेंगे जिसमें दो महिला शिक्षक रखी गयीं है ताकि बालिकाओं की तलाशी लेने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो। इसके साथ ही केंद्र व्यवस्थापक से कहा गया है कि केंद्र में बालिकाएं परीक्षा दे रहीं है तो आंतरिक सचल दल में भी महिला शिक्षक रखी जायें।
बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। कल से शुरू होने वाली परीक्षा के लिए सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया गया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने नकल पर अंकुश लगाने के लिए 6 सचल दल नियुक्त किये हैं जो परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर नकल को रोकेंगे। हर सचल दल में प्रभारी सहित पांच सदस्य रहेंगे। जिसमें दो महिलाएं रखी गयी हैं ताकि बालिकाओं की तलाशी लेने में किसी तरह की समस्या सामने न आये। इसके साथ ही आंतरिक सचल दल में भी महिला शिक्षक रखने के निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र बाबू ने केंद्र व्यवस्थापक को दिए हैं। सचल दल के प्रभारियों से कहा गया है कि जो परीक्षार्थी नकल करते पकड़ा जाये उसको कतई न छोड़ा जाये। नकल विहीन परीक्षा हर हाल में कराई जानी है। दोनों पालियों में सचल दल अगल अलग रूटों में भेजे जायेंगे। जो सचल दल पहली पाली में एक रूट पर गया है उसको दूसरी पाली में अलग रूट पर भेजा जायेगा।
👉अंतिम क्षणों तक चला तैयारियों का दौर
हाईस्कूल इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा को लेकर पूर्व संध्या पर दिन भर तैयारियों का दौर चला। सभी परीक्षा केंद्रों पर साफ सफाई के साथ बिजली, पानी, शौचालय की व्यवस्था दुरुस्त की गयी। परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े इसके लिए पूरे दिन सीटिंग प्लान चिपकाने का काम चलता रहा। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कुछ केंद्रों में जाकर व्यवस्थाओं को परखा और खामियों को दूर करने के निर्देश दिए।
बोर्ड परीक्षा कल से होनी है। इसको लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग के कार्यालय में तो दिन भर भीड़ भाड़ रही ही, सभी परीक्षा केंद्रों में चहल पहल दिखाई दी। सुबह से ही कमरों की सफाई कराई गयी। जो फर्नीचर ठीक नहीं था उसके स्थान पर दूसरा फर्नीचर रखवाया गया। परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए रोशनी, पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था को भी दुरुस्त कराया गया। सीटिंग प्लान चिपकाने का काम सबसे महत्वपूर्ण था जिसको लेकर कई कर्मचारी केंद्र व्यवस्थापक ने लगा दिये थे ताकि समय से रोल नंबर की स्लिप चिपक सकें। पूरे दिन कर्मचारी तैयारियों में व्यस्त नजर आये। केंद्र व्यवस्थापकों ने भी परीक्षा व्यवस्था को लेकर विद्यालय के शिक्षकों के साथ समीक्षा की ताकि कहीं कोई कमी न रह जाये। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र बाबू ने राजकीय इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज सहित कई केंद्रों में जाकर व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही निर्देश दिए कि किसी प्रकार की खामी न रहने पाये। जो भी कमी रह गयी है उसको आज ही पूरा करा लें। परीक्षा पूरी सुचिता के साथ कराना हम सभी का दायित्व है। कोई परेशानी या दिक्कत है तो उसको बतायें ताकि अभी समस्या का निराकरण किया जा सके।
0 comments:
Post a Comment