एकदिवसीय शिविर सम्पन्न,स्वयं सेवकों ने चलाई साईकिल

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌻🌻🌻

🍒 कार्यक्रम अधिकारी डॉ मनोज तिवारी के दिशा-निर्देश एवं छात्र प्रमुख पारसमणि अग्रवाल की देख रेख में आनन्द नगर तक चलाई साईकिल

कोंच(जालौन) राष्ट्रीय सेवा योजना मथुरा प्रसाद महाविधालय इकाई का तृतीय शिविर का आयोजन ग्राम अण्डा(आनन्द नगर) में सम्पन्न किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ मनोज कुमार तिवारी के दिशा निर्देशन में एवं एन0एस0एस0 के छात्र प्रमुख पारसमणि अग्रवाल की देख -रेख में स्वयंसेवको ने महाविधालय से ग्राम अण्डा आनन्द नगर तक साईकिल चलाकर पर्यावरण को बचाने का सन्देश दिया तथा ग्रामीणों को जागरूक करते हुये कहा कि पर्यावरण की समस्या एक विकराल रूप धारण करती जा रही है समय रहते हमें इसके बचाव के लिये आगे आना होगा। हमारे कुछ कार्यो से प्रदूषण पर भी प्रहार किया जा सकता है। हम सभी कूड़ा कूड़ादान में ही डाले। सब्जी व फल के छिकले जानवरो को खिलाये। महाविधालय से प्रारम्भ हुई पर्यावरण बचाओ साईकिल चलाओ उद्देश्य के साथ प्रारम्भ हुई यात्रा ग्राम अण्डा के न्याय पंचयात भवन पर समापन की गई । तत्पश्चात पंचयात भवन पर आयोजित शिविर में लिपिक सुनील कुमार निरंजन एवं राकेश गौतम की मौजूदगी में स्वयंसेवको ने सांस्कृतिक कार्यक्रमो में अपनी प्रतिभाओ को निखारा। स्वल्पाहार के बाद स्वयंसेवको ने श्रमदान किया।इस अवसर पर शिवांगी ,भारती गुप्ता,गुलजार जँहा,दीक्षा गौतम,जिज्ञासा, प्रज्ञा कुशवाहा, पूजा कुशवाहा, चंचल अग्रवाल,सौम्या दुबे, राधा राठौर, निशि अग्रवाल, रिचा गर्ग, आरजू, फहीम,खुशबू,सोनाली, भावना कौशिक,नेहा,दीपिका,अंकुर वर्मा,गौरव कुमार,अविरल अग्रवाल,नमन,अंकित,दशरथ सिंह सहित एक सैकड़ा स्वयंसेवक/ स्वयसेविका उपस्थित रहे।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment