UP में खुलेगा 75 हजार नौकरियों का पिटारा


किस विभाग में कितनी नौकरियां

पद का नाम--रिक्त पद
राजस्व विभाग
नायब तहसीलदार--289
लेखपाल--7685

संग्रह अमीन--1581
वाहन चालन--269
आशुलिपिक--138
कनिष्ठ लिपिक--527

लोक निर्माण विभाग
कनिष्ठ लिपिक--792
अवर अभियंता सिविल--832
अवर अभियंता प्रा. सीधी भर्ती--50

अवर अभियंता विद्युत--182
अवर अभियंता यांत्रिक--139
अवर अभियंता सिं.--119
उप अभियंता सिं.--197
सहायक लेखाकार--70
इन विभागों में इतने पद

सिंचाई विभाग
कनिष्ठ सहायक--1940
आशुलिपिक--146
मुंशी--153
अवर अभियंता--3382
नलकूप मिस्त्री--332

प्रारूप कार--296
नलकूप चालक--1714
सींचपाल--809
वाहन चालक--640

चिकित्सा विभाग
लिपिक--516
आशुलिपिक--46
स्टाफ नर्स--995
फार्मासिस्ट--425
लैब टेक्नीशियन--624

एक्स-रे टेक्नीशियन--403
डार्क रूम सहायक--355
स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला--4090
स्वास्थ्य कार्यकर्ता पुरुष--7735
चिकित्सा शिक्षा विभाग--729

लिपिक (एलोपैथिक)--254
आशुलिपिक (एलोपैथिक)--56
स्टाफनर्स (आयुर्वेदिक)--180
फार्मासिस्ट (आयुर्वेदिक)--650
नर्सिंग संवर्ग (एलोपैथिक)--1032
तकनीशियन (एलोपैथिक)--688
वन विभाग में इन पदों पर होंगी नियुक्तियां

वाहन चालक--213
वन दारोगा--163

सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग
सहायक सांख्यिकी अधिकारी--93
सहायक प्रबंधक गैर तकनीकी--140
सहायक प्रबंधक तकनीकी--9

खादी एवं ग्रामोद्योग
प्रबंधक ग्रामोद्योग--17
प्रशिक्षक--38
सहायक विकास अधिकारी ॥--23
औद्योगिक सहकारी पर्यवेक्षक--42
लेखा परीक्षक--12

आशुलिपिक ग्रेड-2--6
लिपिक/टंकक--68
सहायक अनुदेशक (चर्म)--36
तकनीकी सहायक--34
कताई मार्गदर्शन-कनिष्ठ--34
वाणिज्य कर एवं मनोरंजन कर में भी मिलेंगी नौकरी

कनिष्ठ सहायक--1138
आशुलिपिक--460
वाहन चालक ग्रेड-4--104

स्टांप एवं निबंधन
आशुलिपिक--38
निबंधन लिपिक--193

परिवहन
आशुलिपिक संभागीय शाखा--15
प्रवर्तन सिपाही--92
प्रवर्तन चालक--62
ऊर्जा विभाग : टीजी-2 विद्युत--2211

कृषि विभाग
प्राविधिक सहायक श्रेणी-सी (किसान सहायक)--6679
सहायक लेखाकार--199
कनिष्ठ सहायक--546
वाहन चालक--106

खाद्य एवं रसद
विपणन निरीक्षक--755
पूर्ति निरीक्षक--538
डीएमओ के कार्यालय सहायक--231
डीएसओ कार्यालय के सहायक--608
ब्लाक व तहसील के गोदाम सहायक--261
चालक--28

आबकारी विभाग
आबकारी निरीक्षक--434
कनिष्ठ सहायक--57
आबकारी सिपाही--384
श्रम विभाग में भी अपार संभावनाएं

सहायक जिला रोजगार सहायता--53
श्रम प्रवर्तन अधिकारी--81

ग्राम्य विकास विभाग
ग्राम विकास अधिकारी--3103

ग्रामीण अभियंत्रण विभाग
अवर अभियंता--403

लघु सिंचाई
अवर अभियंता--280
सहायक बोरिंग टेक्नीशियन--712

पंचायतीराज विभाग
ग्राम पंचायत अधिकारी--2926

पशुपालन विभाग
पशुधन प्रसार अधिकारी--1257
वेटनरी फार्मेसिस्ट--639

उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण का हाल भी देखें

जिला उद्यान अधिकारी ग्रेड-2--6
उद्यान निरीक्षक वर्ग-2--59
सहायक उद्यान निरीक्षक--131
चालक संवर्ग जीप चालक/ टैक्टर--35

👉सहकारिता विभाग
सहायक निरीक्षक वर्ग-2 सीधी भर्ती--502
सहायक लेखाकार--61
कनिष्ठ सहायक--48

👉महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग
बाल विकास परियोजना अधिकारी--286
जिला प्रोबेशन अधिकारी--17
जिला कार्यक्रम अधिकारी--06
सहायक अधीक्षक (म.क.)--16

मुख्य सेविका--2436
केयर टेकर (म.क.)--26
कनिष्ठ सहायक (बाल.वि.)--957
सहायक अध्यापक (म.क.)--39
पिछड़ा वर्ग कल्याण में भी नहीं अवसरों की कमी

सहायक लेखाकार--78
कनिष्ठ सहायक--76

👉अल्पसंख्यक कल्याण
वक्फ निरीक्षक--25
लिपिक संवर्ग--187

👉समाज कल्याण विभाग
अधीक्षक--16
गृहमाता--33
प्रवक्ता--343

सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक एलटी--271
सहायक अध्यापक प्राथमिक--383
ग्राम विकास अधिकारी--228
नर्स-कम- कंपाउंडर--54

नगर विकास विभाग
अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत--257
अंकेक्षण सेवा संवर्ग--1271

जल निगम
अवर अभियंता (सिंचाई)--939
अवर अभियंता (विद्युत एवं यांत्रिक)--129

योग--75496
यह कहना है मुख्य सचिव का

मामले पर मुख्य सचिव आलोक रंजन का कहना है,� सरकार विभिन्न विभागों के सभी रिक्त पदों को भरकर बेरोजगार युवाओं को नौकरी देना चाहती है। अभी कुछ विभागों से 75 हजार रिक्त पदों की सूचना आई है।

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग इन पर तेजी से भर्ती शुरू करेगा। बाकी विभागों से भी इस महीने के अंत तक रिक्त पदों का ब्यौरा आ जाएगा। आयोग उन पर भी भर्ती की कार्यवाही शुरू करेगा।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment