दो विकासखण्ड की 130 ग्राम पंचायत सीटों पर मतदान आज,


जालौन।।
0-248714 मतदाता 2776 प्रत्याशियों के भाग्य का करेंगे फैसला।

0- बनाये गए है 391 मतदेय स्थल, 45 को रखा गया है सुपर सेंसिटिव प्लस में।

देश की छोटी संसद कही जाने वाली ग्राम पंचायत के लिये अंतिम चरण का मतदान जालौन के दो विकासखंड कदौरा व महेबा  में सुबह 7 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू होगा।
जालौन में अंतिम चरण के लिए कदौरा और महेबा विकासखंड में 248714 मतदाता 130 ग्राम पंचायतों में प्रधान पद के 1479 और 1588 ग्राम पंचायत वार्डों के सदस्य के 1297 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला बेलेट पेपर पर मुहर की चोट लगाकर करेंगे। दोनों विकासखंडों में 137115 पुरुष जबकि 115599 महिला मतदाता है| जो 213 पोलिंग बूथ के 391 मतदेय स्थलों पर वोट डालेंगे। इस चुनाव में 45 सुपर सेंसिटिव प्लस बूथ बनाए गए है जिन पर प्रशासन द्वारा वीडियों ग्राफी कराई जाएगी| कौशिक अंतिम चरण के चुनाव को देखते हुये यहाँ पर प्रेक्षक के साथ डीएम और एसपी के साथ 2 कंपनी एसएसबी के जवान को सुरक्षा में लगाया गया है इनके साथ लगातार भ्रमण करती रहेंगी| इसके अलावा 15 इंस्पेक्टर, 80 दरोगा, 90 हैंडकास्टेवल, 700 सिपाही के साथ 850 होमगार्ड, 200 पीआरडी के जवान, 450 चौकीदार के अलावा 2 कंपनी पीएसी बल लगाया गया है। अनुज वही 9 क्यूआरटी 18 क्लिस्टर मोबाईल और 18 थाना मोबाईल को  भी लगाया गया है|

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment