पुरस्कार पाकर चहके बच्चे

🏈🏈🏈🏈🏈🏈

🎱🎱🎱🎱🎱🎱🎱🎱
कोंच। विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल रहे प्रतिभागियों के अलावा बर्ष 2015 की बोर्ड परीक्षा में विद्यालय में जिन बच्चों ने हाईस्कूल में अच्छे अंक अर्जित किये उन्हें भी जब अतिथियों ने पुरस्कार प्रदान किये तो उनकी खुशी देखने लायक थी। हाईस्कूल टॉपर्स मोनिका पाल, पुष्पेन्द्र दुवे, निखिल अग्रवाल, शिवानी रिछारिया को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। खेल प्रतियोगिताओं क्रिकेट में व्हाइट हाउस टीम के कप्तान आशीष पटेल सहित उनकी पूरी टीम को सम्मानित किया गया, मैन ऑफ दि मैच का खिताब विवेक सविता को दिया गया। उपविजेता टीम के कप्तान शशांकसिंह चंदेल को भी पुरस्कार दिया गया। वैडमिंटन डबल्स में सीनियर वर्ग के विजेता लवली प्रजापति-मानवेन्द्र, जूनियर में लोकेन्द्र कुशवाहा-सत्यम कुमार, प्राथमिक में अनुराग राठौर-अभिषेक कुमार को, शतरंज में विजेता हर्षा पटेल, उपविजेता विक्रांत पटेल को पुरस्कार दिये गये। दौड़ में सीनियर में प्रिंस टीहर, जूनियर में रूद्रांश पटेल, प्राथमिक में अनुराग परिहार, कैरम में सीनियर/ जूनियर में तौहीद अहमद, प्राथमिक में श्रेष्ठांश चौधरी, रंगोली में छाया पटेल, शालिनी तिवारी, मेंहदी में मोनिका पाल, निशानेबाजी में मनु झा, भाषण में दिवाकर तिवारी, झांकी में श्रेयसी गुप्ता, ऋषभ यादव, शिवा दूरवार, सिद्घांत पटेल, लोकेन्द्र कुशवाहा, देव कौशिक, काजल गोस्वामी अतिथियों द्वारा नवाजे गये। पूर्व रंगोली प्रतियोगिता में राधा पटेल व सुरभि पटेल को पुरस्कार मिला।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment