💃🏻💃🏻💃🏻💃🏻💃🏻💃🏻💃🏻💃🏻💃🏻💃🏻💃🏻
**********************************
* नटराज कंपनी द्वारा कोंच में लिया गया ऑडीशन
👑👑👑👑👑👑👑👑👑👑👑
कोंच। नटराज कंपनी एकेडमी ऑफ डांस, म्यूजिक, आट्र्स एरोबिक फिटनेस सेंटर के तत्वाधान में शुक्रवार को कस्बे के सेठ विन्द्रावन इंटर कॉलेज में प्राइमरी ऑडीशन लिया गया जिसमें नगर के बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।
आगामी 3 जनवरी को उरई के भगवानसिंह महाविद्यालय में होने बाले ग्रांड फिनाले के लिये प्राइमरी लेबिल पर कंपनी के कार्यकर्ता टेलेंट वार आयोजित कर रहे हैं, इसी क्रम में आज कोंच के संठ विन्द्रावन इंटर कॉलेज में हुये टेलेंट वार में नगर के एक सैकड़ा बच्चों ने प्रतिभाग करके अपने फन का मुजाहिरा किया। संस्था हैड प्रदीप यादव ने बताया है कि नटराज ग्रुप द्वारा जो ऑडीशन लिये जा रहे हैं इनके द्वारा ग्रांड फिनाले में पहुंचने का रास्ता साफ होगा। इनका मकसद पिछड़े इलाकों में खाद पानी पा रहीं प्रतिभाओं को समुचित मंच प्रदान करना है ताकि इन्हें भी आगे चल कर बॉलीबुड में पहुंचने में मदद मिल सके। आज जो ऑडीशन लिये गये उनमें जजों की भूमिका में सिंगिंग में संतोष राठौर मुंबई, डांसिंग में प्रदीप यादव बाबू, मॉडलिंग में रूबीना खान मौजूद रहे। टीम हैड ने बताया है कि जजों के निर्णयों के आधार पर जो बच्चे चुने जायेंगे उन्हें मेगा ऑडीशन जो 27 दिसंबर को उरई के एसआर पब्लिक स्कूल में प्रात: 10 से शाम 4 बजे तक होगा, में मौका दिया जायेगा। संतोष राठौर ने लोगों से कहा कि प्रतिभाओं को आगे बढने के लिये घर परिवार के लोगों का प्रोत्साहन बहुत ही जरूरी है, उन्हें संसाधन आदि मुहैया कराने की जिम्मेदारी भी अभिभावकों को ही ओढनी होगी ताकि उनकी प्रतिभा निखर कर सामने आ सके। संचालन मृदुल दांतरे ने किया। इस दौरान मोहनसिंह यादव डंपी, सौरभ अवस्थी, अनुज रावत, सनी मंसूरी आदि मौजूद रहे।
0 comments:
Post a Comment