वाराणसी पीएससी का जवान गोली से घायल

वाराणसी :- श्रीकाशी विश्वनाथ परिसर स्थित ज्ञानवापी गेट न 4 पर ड्युटी पर तैनात पीएससी  के जवान सुबेदार अडेल तिवारी के पैर में रहस्यमय ढंग से गोली लग गई ! मंदिर परिसर में गोली चलने की सूचना पर सुरक्षा अधिकारियों में हडकंप मच गया ! आनन-फानन में घायल जवान को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया ! मामले की जांच में खुफिया एजेंसी सहित सुरक्षाधिकारी लग गये है ! गोली किन परिस्थियों में चली यह अभी रहस्य बना हुआ है !

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment