माँ ने अपने मासूम बच्ची की साथ की आत्मदाह,मामला संदिग्ध,मौत

जौनपुर। जनपद के सिकरारा थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में एक आज एक विवाहिता और उसकी एक मासूम बच्ची की संग्दिध परिस्थितियों में मिट्टी का तेल छिड़कर आत्मदाह कर लिया है। इस घटना की जांच पुलिस कर रही  है।  
सूत्रों  के अनुसार सिकरारा थाना के शाहपुर गांव के सुभाष गौतम की 26 वर्षीय पत्नी सुनीता आज शाम साढ़े चार बजे करीब अपने कमरे में एक साल की बच्ची प्रीति के साथ मिटटी का तेल छिड़क कर जलकर अपनी  जान दे दी । घटना के बारे में कोई कुछ बताने से कतरा रहा है चर्चा है कि गृहकलह के चलते उक्त विवाहिता ने आत्महत्या कर लिया घटना दो घण्टे के बाद भी पुलिस मौके पर शीघ्र पहुचने की बात कर रही थी पुलिस को मायके वालो के तहरीर का इंतजार था मृतका के घर वालो के अनुसार साढ़े चार बजे जब उसका पति गेहू पिसाने गए थे और घर क़े अन्य सदस्य खेतो में काम पर गए थे तभी उसने बच्ची को मालिस करने की बात कहकर कमरे में चली गई  ।कमरे से धुँआ निकलता देख बस्ती के लोगो ने शोर मचाया तो दरवाजा तोड़कर निकाला गया तब तक दोनों दम तोड़ चुके थे।..कृष्णा पंडित

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment