स्टेरिंग फेल होने से रोडवेज खंदक में गिरी, एक दर्जन घायल उरई।

स्टेरिंग फेल होने से रोडवेज खंदक में गिरी, एक दर्जन घायल
उरई।

रामपुरा थाना क्षेत्र के पास पड़ने वाली फतेहपुर पुलिया पर आज सुबह रोडवेज बस पलट जाने से लगभग एक दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना की जानकारी पर एम्बुलेन्स द्वारा घायलों को स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। हादसे का कारण बस की स्टेरिंग का फेल होना बताया जा रहा है।
जगम्मनपुर से उरई के लिये आने वाली रोडवेज बस क्रमांक यूपी 93 टी-2587 आज सुबह करीब 7.30 पर जैसे ही रामपुरा के समीप फतेहपुर की पुलिया पर पहुंची तभी अचानक बस की स्टेरिंग फेल हो गयी। संतुलन बिगड़ते ही रोडवेज सड़क किनारे खंदक में जा गिरी। नतीजतन उसमें सवार एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना की जानकारी पर राहगीरों ने एम्बुलेन्स को सूचना दी तो एम्बुलेन्स ने मौके पर पहुंचकर घायलों को माधौगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। जहां उनका उपचार किया जा रहा है। मौके पर थानाध्यक्ष हेमन्त कुमार भी पहुंचे बाद में बड़ी मशक्कत करके वहां मची अफरा तफरी को नियंत्रित किया गया और खंदक में गिरी रोडवेज को निकलवाया गया। घायलों में उदोतपुरा निवासी रामकुमार (21 वर्ष) पुत्र भीकम सिंह, पंकज सिंह (21 वर्ष) पुत्र रमेश चन्द्र, टीहर निवासी गुड्डी (40 वर्ष) पत्नी नन्दलाल, मिथलेशी (22 वर्ष) पुत्री मंशाराम, राधेश्याम (50 वर्ष) पुत्र परमसुख, सुखलाल (76 वर्ष) पुत्र धनु, संतोष तिवारी (56 वर्ष) पुत्र रामसहाय निवासी बड़गांव व मिथलेश देवी (40 वर्ष) पत्नी मंशाराम, पासीराम (60 वर्ष) पुत्र धनु और दिनेश (60 वर्ष) पुत्र मूलचन्द के नाम बताये गये है।

By - Ramakant Soni ( E & E NEWS )

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment