वीजेपी युवा नेता की गिरफ्तारी पर समर्थकों की भीड
कुठौन्द(जालौन) - कुठौन्द जिला पंचायत से BJP से प्रवल दावेदार माने जा रहे युवा नेता निखिल कुमार को सत्ताधारी नेता के इशारे पर पुलिस ने रात को पेट्रोल पम्प से पकडा। ऊमरी में HT लाइन टूटने से हुई मौत को लेकर आक्रोशित गांव वालों और क्षेत्र वालों ने जाम लगाया था वाद में विधतुविभाग के कर्मचारियों के घटनास्थल पर न पहुँचने पर लोगों ने पथराव भी किया था जिसमें उरई डिपो की वस और SDM जालौन की गाडी क्षतिग्रस्त हो गयी थी। उसमें SDM जालौन के ड्राइवर ने थाने में तहरीर दी थी। जिसमें वसपा के पूर्व मन्त्री और निखिल भदेख समेत १५ नामदर्ज और २०० अग्यात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गयी थी। निखिल को आज देर रात पुलिस ने सत्ताधारी नेता के इशारे पर पकडा। लेकिन और लोगों पर कार्यवाही क्यों नही हुई। ये सवाल क्षेत्र में चर्चा का विषय वना हुआ है।
इसके पहले भी ववाल हो चुके हैं और पुलिस के साथ मारपीट भी हुईहै जिसमें पुलिस ने स्वयं FIR दर्ज करवायी लेकिन आजतक पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की और न ही किसी को नहीं पकडा। भदेख ग्राम के लोगों का कहना है कि निखिल को पुलिस ने इसलिये पकडकर जेल भेज दिया क्योंकि वो चुनाव लड रहा था जिससे लोगों को इस वात की टसन खाये जा रही थी। लेकिन SO जाकिर हुसैन ने वताया किसी नेता के कहने पर नही पकडा गया। गस्त के दौरान पकडा है और जिन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज है वो लोग जेल भेजे जायेंगे। चाहे कोई कितना भी वडा नेता वना रहे जल्द से जल्द जेल जायेंगे। निखिल को जेल भेज दिया गया। निखिल ने कहा कि मैं हमेशा जनता के हित में काम करुँगा और सेवा करुँगा।
निखिल को जब कुठौन्द पुलिस ने पकडा उसके वाद ये खवर आग की तरह फैलती गयी और निखिल के सैकडों समर्थक थाने आये। और आज जब निखिल को जेल भेजा जा रहा था तब भी उसके सैकडों समर्थक साथ गये जिनमें सबसे ज्यादा युवा थे और वुजुर्गों की भी संख्या कम नहीं थी।
By - Ramakant Soni
0 comments:
Post a Comment