जहरीला चारा खाने से बकरियों की मौत

जहरीला चारा खाने से बकरियों की मौत

रामपुरा / जालौन

इन दिनों जिले में वर्षा न होने के कारण जगह-जगह उगी घासपूस जहरीली हो गई है। जिससे आये दिन कई मवेशी असमय ही काल के गाल में समा रहे हैं। इसी क्रम में आज कस्बा रामपुरा निवासी रामकेश नहर किनारे अपनी बकरियों को चरा रहा था। जिस दौरान कम वर्षा के कारण जुण्डी के खेत में लगा चारा जहरीला हो चुका था। बकरियों के चारा खाने पर वह पहले तो मौके पर ही अचेत हो गई बाद में जब तक रामकेश कुछ समझ पाता मवेशियों के प्राण पखेरू उड़ चुके थे। इसकी शिकायत उसने थाने में भी की है।

By - Ramakant Soni

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment