प्रो कबड्डी मे छाया हरियाणा!

प्रो कबड्डी में शुक्रवार को होने वाले मुकाबलों में तेलगु टाइटंस का मुकाबला यूपी योद्धा से और हरियाणा स्टीलर्स का मुकाबला यू मुंबा से होगा. हरियाणा स्टीलर्स पहले मुकाबले में जीत के साथ घरेलू मैदान पर शानदार आगाज कर चुकी है वहीं उसका मुकाबला करने वाली यू मुंबा को अब तक एक ही जीत हासिल हुई है. पहले मुकाबले में उसने पुणेरी पल्टन के साथ ड्रॉ खेला था.

हरियाणा स्टीलर्स ने वीवो प्रो कबड्डी के अपने पहले मैच में जीत हासिल करके शानदार आगाज किया. गुजरात फॉरच्यूनजायंट्स को 32-25 से मात देकर उन्होंने सीजन में जीत के साथ आगाज किया.

स्टीलर्स के लिए स्टार रेडर मोनू गोयत ने सात अंक बनाए. कुलदीप सिंह ने उनका बखूबी साथ देते हुए सात अंक हासिल किए.

वहीं अन्य मुकाबले में तेलगु टाइटंस का सामना यूपी योद्धा से होगा. यूपी योद्धा की टीम अपनी पिछला मुकाबला हारी थी वहीं टाइटंस अपना अब तक का इकलौता मैच जीतने में कामयाब रही थी.


CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment