सूर्य प्रताप हत्या काण्ड में ए के सिंह पर गाज गिरी
रामपुरा, सिरसाकलार थानों और स्वाट टीम के प्रभारी भी लाइन हाजिर
उरई। सूर्य प्रताप सिंह हत्याकाण्ड में वारदात के डेढ़
महीने से अधिक समय बीत जाने के बावजूद सभी
नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी न होने की वजह
से पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक एके सिंह
को हटाकर क्राइम ब्रांच में भेज दिया है। उनके
स्थान पर माधौगढ़ के प्रभारी निरीक्षक सत्यदेव
सिंह को जालौन का नया इंचार्ज बनाया गया है।
सूर्यप्रताप सिंह हत्याकाण्ड में शुरू से ही ढ़िलाई
बरती जा रही थी। कई दिन तक पांच में से एक भी
आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर पुलिस कप्तान
एन कोलान्ची ने चैक इंचार्ज राजा भइया को
प्रभारी निरीक्षक एके सिंह को बचाने के लिये
बलि का बकरा बनाते हुये लाइन हाजिर कर दिया
था। इसके बाद खानापूर्ति भर को एक आरोपी की
गिरफ्तारी सरेन्डर की तर्ज पर की गयी और इसके
बाद अन्य गिरफ्तारियों की चुनौतियों को ठण्डे
बस्ते में डाल दिया गया। डीआईजी, आईजी से
शिकायत हुयी फिर भी जालौन पुलिस अन्य
आरोपियों को गिरफ्तार न कर सकी। उधर
उच्चाधिकारियों की नाराजगी बढ़ने पर पुलिस
कप्तान को मजबूरी में एके सिंह को जालौन से
हटाना पड़ा उन्हें अब पुलिस कार्यालय में क्राइम
ब्रांच से सम्बद्ध कर दिया गया है। जबकि माधौगढ़
के प्रभारी निरीक्षक सत्यदेव सिंह जालौन में इसी
हैसियत में पदस्थ कर दिये गये है। अब वे उक्त
हत्याकाण्ड के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के
लिये कितनी तेजी से प्रयास कर पाते है यह
सोचनीय है। उधर पुलिस कप्तान ने राजा भइया को
लाइन हाजिर करने की अपनी गलती सुधार ली है
और नये परिवर्तन में उन्हें रामपुरा जैसे महत्वपूर्ण थाने
की बागडोर सौंप दी है। रामपुरा के थानाध्यक्ष
हेमन्त कुमार को उन्होंन लाइन हाजिर कर दिया है।
उधर कुछ ही समय पहले पुलिस लाइन भेज दिये गये तेज
तर्रार प्रभारी निरीक्षक वीपी चतुर्वेदी के मामले
में भी कप्तान ने आखिर अपना रूख बदला और उन्हें
माधौगढ़ का प्रभारी निरीक्षक बना दिया है।
इलाके के समाजवादी पार्टी नेताओं के असन्तोष
की वजह से रजनीश बाबू कटियार को रेढ़र से हटाकर
सिरसाकलार थाने की बागडोर दे दी गयी है।
सिरसाकलार थानाध्यक्ष शिवसागर दीक्षित भी
लाइन हाजिर कर दिये गये है।
दरोगाओं में पुलिस लाइन से राजेश यादव को चैकी
प्रभारी बनाकर नदीगांव भेजा गया है। महाराज
सिंह तोमर चैकी जालौन के इंचार्ज बनाये गये है।
लाल बहादुर हाइवे चैकी प्रभारी बनाये गये है।
हिरासत में संदिग्ध को बिना किसी ठोस सबूत के
थर्ड डिग्री यातनायें देने की वजह से सीओ सिटी
की रिपोर्ट के आधार पर स्वार्ट टीम प्रभारी
अनुराग शर्मा को भी पुलिस अधीक्षक ने लाइन
हाजिर कर दिया है। सरवजीत पाण्डेय को कोंच
कोतवाली से डकोर, जयवीर सिंह को कालपी
कोतवाली से कोंच, मोती लाल दुवे को लाइन से
कोतवाली कालपी, राजेन्द्र प्रसाद को लाइन से
कोतवाली कोंच, रिषभ सिंह को लाइन से बस
स्टैण्ड चैकी, सत्तार बेग को लाइन से बल्लभ नगर
चैकी, रमेश यादव को लाइन से चैकी प्रभारी
फैक्ट्री एरिया, अनुराग चैधरी को डकोर से प्रभारी
स्वाट टीम और जयप्रकाश को सिरसा से गोहन
थाने में पदस्थ कर दिया गया है।
By - Ramakant Soni
0 comments:
Post a Comment