भगवान मन्दिर के कपाट खुलवाने को लेकर हुई तीखी झड़प

बीहड़ विकास मोर्चा, उपजिलाधिकरी के बीच नरसिंह भगवान मन्दिर के कपाट खुलवाने को लेकर हुई तीखी झड़प

जालौन:- ब्लाक रामपुरा के नगर पंचायत प्रांगड मे चल रहे बीहड़ विकास मोर्चा की मांग को लेकर आये उपजिलाधिकरी इसी बीच हुई तीखी झड़प बीहड़ विकास मोर्चा की मांग को पूरा न करते देख रामपुरा निवासी तेजपाल यादव ने उपजिलाधिकरी की गाड़ी के आगे लेटकर उन्हें आगे नही जाने दिया काफी समय नोक झोक चली तकरीबन दो घंटे बीहड़ विकास मोर्चा अपनी बात बार-बार रखने की कोशिश करता रहा लेकिन प्रशासन की ओर से कोई सन्तुष्ट जबाब न मिला इसी बीच सी ओ माधौगढ़ मौके पर पहुंच गए और बीहड़ विकास मोर्चा से बात चीत की लेकिन समस्या का समाधान दूर-दूर तब नजर नहीं आ रहा था
               उपजिलाधिकरी ने सी ओ माधौगढ़ व थानाध्यक्ष हेमन्त कुमार के साथ मंदिर परिसर का निरीक्षण किया और कहा कि मैं अभी थाने तक जा रहा हूँ इसके बाद कुछ बताऊंगा ऐसी ही बातों को रखकर टालमटोल कर चले गए।
इसी मौके पर पहुंचे पूर्व मंत्री हरिओम उपाध्याय ने बीहड़ विकास मोर्चा संयोजक शैलेन्द्र सिंह को सान्त्वना दी और धैर्य बंधाया लेकिन क्रमिक सन अनशन को लम्बा समय हो चुका है आज तकरीबन पांच माह हो चुके हैं।
     नरसिंह भगवान मन्दिर में बड़े हर्ष उल्लास के साथ कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती थी पर मन्दिर न खुलने से नगर व क्षेत्र वासियों की आँखें नम हैं बीहड़ विकास मोर्चा ने कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर मन्दिर में वृराज मान अष्टधात राधाकृष्ण भगवान का जन्म उत्सव व पूजा अर्चना करने की बात कही लेकिन अभी तक कोई जबाब नहीं मिला प्रशासन की ओर से बीहड़ विकास मोर्चा संयोजक शैलेन्द्र सिंह एवं सपा नगर अध्यक्ष तेजपाल यादव ने बताया कल मन्दिर न खुला तो नगर वासी बजार बन्द कर प्रदर्शन करेंगे।

By - Ramakant Soni ( E & E NEWS )

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment