प्यास बुझाते बुझाते प्यासा हो जाता वाटर कूलर

छात्र नेताओं ने दिखाई एकता

कोंच- स्थानीय मथुरा प्रसाद महाविधालय में पेय जल व्यवस्था चरमराई होने से छात्र छात्राओं को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था छात्र छात्राओं की दिक्कतो का अहसास करते हुये छात्र नेताओ ने छात्र छात्राओं की पेयजल समस्या को लेकर एकजुकता का परिचय दिया और दर्जनों हस्ताक्षर से सुशोभित पत्र प्राचार्य महोदय को सौपा। पत्र में कहा गया था कि महाविधालय में नियमित अध्ययन करने सैकड़ो छात्र आते है लेकिन महाविधालय में पेयजल की उचित व्यवस्था न होने के कारण छात्र छात्राओं को दिक्कतो का सामना करना पड़ता है महाविधालय में स्थापित नन्हा वाटर कूलर भी छात्र छात्राओ की प्यास बुझाते बुझाते खुद प्यासा नजर आने लगता है जिसे महाविधालय में स्थापित वाटर कूलर शोपीस बना हुआ है पत्र में मांग करते हुये कहा गया था कि पेयजल व्यवस्था को यथाशीघ्र दुरस्त कराई जाये अन्यथा हम सभी आन्दोलात्मक कदम उठाने को बाध्य होंगे।



छात्रनेताओं उठाई गयी पेयजल समस्या को लेकर प्राचार्य डॉ टी0 आर0 निरजन ने छात्रनेताओं से वार्ता करने के दौरान महाविधालय की पेयजल व्यवस्था बिगड़ने का कारण बताते हुये छात्रनेताओं को शीघ्र ही पेयजल व्यवस्था दुरस्त कराने का आश्वासन प्रदान किया गया।



छात्र नेताओ द्वारा पेयजल समस्या को लेकर की गयी वार्ता उस समय सफल नजर आई जब शिकायती पत्र सौपने के महज कुछ देर बाद ही महाविधालय में स्थापित वाटर कूलर को मिस्त्री द्वारा सुधारते देखा गया समाचार लिखे जाने तक वाटर कूलर को मिस्त्री द्वारा सुधारने का कार्य जारी था। विगत कई दिनों से बिगड़ी पेयजल व्यवस्था को छात्रनेताओं द्वारा एकजुकता के साथ उठाने व तत्काल निराकरण कराने को लेकर छात्र छात्राओं में ख़ुशी है।

पारसमणि अग्रवाल
प्रधान सम्पादक
E&E बेवन्यूज पोर्टल




समाचार पढ़ें http://newsene.blogspot.in/ पर

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment