E@E News UP Head
Krishna Pandit
9889187040
: सुलतानपुर कूरेभार थानाक्षेत्र के सेउर मोड़ पर बुधवार की रात बाइक से कुरेभर की ओर जा रहे सपा के पंचायत प्रति निधि महासभा जिलाध्यक्ष पर असलहाधारी बदमाशों ने सरेराह ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। वे लहूलुहान होकर गिर पड़े। जब तक राहगीर मौके पर पहुंचते, हमलावर तमंचा लहराते हुए भाग गए। मौके पर पहुंचे लोगों ने उन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गोसाईंगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत भरथीपुर गांव के निवासी महेश सोनी (35) ग्राम प्रधान भी थे।
उधर, घटना के करीब बीस मिनट बाद इलाकाई पुलिस मौक पर पहुंची। इलाके की घेराबंदी की गई, घटना की तहकीकात करने पर पता लगा कि आपसी विवाद बताया जा रहा है। कुछ घंटे पहले मेले में हुई थी मारपीट। भरथीपुर गांव में नागपंचमी का मेला लगा हुआ था। ग्राम प्रधान होने के नाते सोनी भी इस मेंले में मौजूद थे। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई
है। मौके पर एसपी व एएसपी समेत आला अफसर भी पहुंचे।
फैज़ाबाद-रुदौली कोतवाली क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में धारदार हथियार से मार पीट हो गई जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए।जिसमें से चार को डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रैफर कर दिया।पुलिस ने चार लोगो के खिलाफ हरिजन एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
न्यूज़
फैज़ाबाद।पुलिस को मिली बड़ी सफलता।अरुणांचल प्रदेश से तस्करी कर लायी जा रही डी सी एम् में भरी लगभग 600 पेटी पव्वा की देशी शराब बरामद।3 गिरफ्तार।गोशाईगंज थाना के कटरा रामापुर लिंक मार्ग पर पकड़ी गयी डी सी एम्।थाने में काउंटिंग जारी।
ब्रेकिंग न्यूज़:
बहराइच:जनपद के कतर्निया जंगल से सटे थाना सुजौली अंतर्गत ग्राम कैलाश नगर चहलवा में खेतों की निराई कर रहे एक किसान चेतराम पर तेंदुए ने अचानक हमला कर दिया जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया है,ग्रामीणों की मदद से करीब के अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे तुरन्त जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया है।
Krishna Pandit
9889187040
: सुलतानपुर कूरेभार थानाक्षेत्र के सेउर मोड़ पर बुधवार की रात बाइक से कुरेभर की ओर जा रहे सपा के पंचायत प्रति निधि महासभा जिलाध्यक्ष पर असलहाधारी बदमाशों ने सरेराह ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। वे लहूलुहान होकर गिर पड़े। जब तक राहगीर मौके पर पहुंचते, हमलावर तमंचा लहराते हुए भाग गए। मौके पर पहुंचे लोगों ने उन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गोसाईंगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत भरथीपुर गांव के निवासी महेश सोनी (35) ग्राम प्रधान भी थे।
उधर, घटना के करीब बीस मिनट बाद इलाकाई पुलिस मौक पर पहुंची। इलाके की घेराबंदी की गई, घटना की तहकीकात करने पर पता लगा कि आपसी विवाद बताया जा रहा है। कुछ घंटे पहले मेले में हुई थी मारपीट। भरथीपुर गांव में नागपंचमी का मेला लगा हुआ था। ग्राम प्रधान होने के नाते सोनी भी इस मेंले में मौजूद थे। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई
है। मौके पर एसपी व एएसपी समेत आला अफसर भी पहुंचे।
फैज़ाबाद-रुदौली कोतवाली क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में धारदार हथियार से मार पीट हो गई जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए।जिसमें से चार को डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रैफर कर दिया।पुलिस ने चार लोगो के खिलाफ हरिजन एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
न्यूज़
फैज़ाबाद।पुलिस को मिली बड़ी सफलता।अरुणांचल प्रदेश से तस्करी कर लायी जा रही डी सी एम् में भरी लगभग 600 पेटी पव्वा की देशी शराब बरामद।3 गिरफ्तार।गोशाईगंज थाना के कटरा रामापुर लिंक मार्ग पर पकड़ी गयी डी सी एम्।थाने में काउंटिंग जारी।
ब्रेकिंग न्यूज़:
बहराइच:जनपद के कतर्निया जंगल से सटे थाना सुजौली अंतर्गत ग्राम कैलाश नगर चहलवा में खेतों की निराई कर रहे एक किसान चेतराम पर तेंदुए ने अचानक हमला कर दिया जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया है,ग्रामीणों की मदद से करीब के अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे तुरन्त जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया है।
0 comments:
Post a Comment