धर्मेन्द्र का वो किस्सा जो कोई नहीं जानता!जन्मदिन विशेष

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी को बॉलीवुड का सबसे खूबसूरत कपल माना जाता है। इस स्टार कपल की प्रेम कहानी के कई चर्चे रहे हैं। इन दोनों की प्रेम कहानी का एक किस्सा ऐसा भी है जो इस स्टार कपल के फैंस को काफी हैरान कर देगा। 







हीमैन धर्मेन्द्र आज जन्मदिन मना रहे हैं। हेमा माल‍िनी ने अभ‍िनेता धर्मेंद्र से शादी की थी। इस दोनों की लवस्‍टोरी का काफी दिलचस्‍प है। धर्मेंद्र ने हेमा से शादी धर्म और नाम बदल कर की थी।  हेमा माल‍िनी धर्मेंद्र से 13 साल छोटी हैं। 

तमिल परिवार में तत्‍कालीन मद्रास में पैदा हुईं हेमा मालिनी अपने माता पिता की तीसरी संतान थीं। उनकी मां जया लक्ष्‍मी चक्रवर्ती प्रोड्यूसर थीं। हेमा मालिनी ने 1963 में तमिल फ‍िल्‍म Ithu Sathiyam से एक्‍ट‍िंग डेब्‍यू किया था उसके बाद 1968 में आई फ‍िल्‍म सपनों का सौदागर में पहली बार वह बॉलीवुड में नजर आई थीं। उसके बाद हेमा माल‍िनी ने 200 के करीब फ‍िल्‍मों में काम किया। धर्मेंद्र ने 1958 में फ‍िल्‍मों में आए। अभ‍िनेता धर्मेंद्र की शादी फ‍िल्‍मों में आने से पहले प्रकाश कौर से हो चुकी थी। 1970 में धर्मेंद्र और हेमा माल‍िनी पहली बार स्‍क्रीन पर साथ आए फ‍िल्‍म शराफत और तुम हसीन मैं जवां में। इसके बाद दोनों के बीच करीबी की खबरें आने लगीं। 1970 के बाद लगातार हेमा और धर्मेंद्र एक साथ फ‍िल्‍में करते रहे और दोनों के बीच प्‍यार हो गया। अब यहां मुश्‍किल ये थी कि शादी कैसे की जाए क्‍योंकि धर्मेंद्र शादीशुदा थे और दूसरी शादी करना उनके ल‍िए धर्म के व‍िरुद्ध था। हिन्दू होने के चलते धर्मेंद्र ने मुस्लिम धर्म कबूल कर हेमा माल‍िनी से शादी करने का फैसला क‍िया था। धर्मेंद्र की दूसरी शादी दिलावर खान के नाम से हुई है। 

धर्मेंद्र पत्‍नी प्रकाश से अलग नहीं होना चाहते थे इसलिए उन्‍होंने हेमा से शर्त रखी थी कि वो शादी के बाद अपनी पहली पत्नी प्रकाश, बच्चों और परिवार को नहीं छोड़ेंगे। हेमा ने उनकी ये शर्त मान ली थी। 1975 में र‍िलीज हुई शोले के बाद 1979 में दोनों ने शादी कर ली। धर्मेंद्र और हेमा ने कई फ‍िल्‍मों में साथ काम क‍िया है। 


दरअसल बात फिल्म 'शोले' की शूटिंग के दौरान की है। उस समय हेमा मालिनी और धर्मेंद्र के प्यार के किस्स सुनाई तो देते थे लेकिन इन्हें कभी किसी ने खुलेआम नहीं देखा था। लेकिन जब होटल में इन दोनों को एक ही चादर में लिपटा देखा तो इसके बाद धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की प्रेम कहानी दुनिया के सामने उजागर हो गई है। बताया जाता है कि फिल्म 'शोले' की शूटिंग चल रही थी

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment