विकास गुप्ता पे भड़के रोहित शेट्टी,खतरों के खिलाड़ी में बवाल !

बिग बॉस सीजन 11 फेम विकास गुप्ता इन दिनों टेलीविजन के नंबर वन शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ से सुर्खियां बटोर रहे हैं। वह शो में अक्सर कोई न कोई ऐसी हरकत कर देते हैं कि शो के होस्ट रोहित शेट्टी का पारा चढ़ जाता है। बीते दिनों रोहित शेट्टी ने टास्क बीच में छोड़ने पर विकास को लताड़ लगाई थी। एक बार फिर विकास गुप्ता की हरकत पर रोहित शेट्टी भड़क गए और उन्हें अपनी मर्यादा में रहने की हिदायत दे दी। 














बीते रविवार ‘खतरों के खिलाड़ी’ के एपिसोड में विकास गुप्ता शो के दूसरे कंटेस्टेंट पुनीत के साथ मिलकर एक प्रैंक करते हैं, लेकिन यह प्रैंक उनपर ही भारी पड़ जाता है। इस प्रैंक से शो के होस्ट रोहित शेट्टी बहुत नाराज हो जाते हैं और वह विकास को सबके सामने डांट लगा देते हैं।








जब रोहित पूछते हैं कि उनकी वैनिटी वैन में कौन गया था, इस पर विकास अपना हाथ उठाते हुए कहते हैं, 'हम प्रैंक को शूट करने के लिए अंदर गए थे।' इस पर रोहित चिल्लाते हुए कहते हैं, 'क्या मैं यहां प्रैंक खेलने के लिए हूं? क्या सोचते हैं आप? बेड खराब हुआ। मेरी टी-शर्ट खराब हुई। सभी जगह पैरों के निशान हैं।' इस पर जवाब देते हुए विकास ने कहा, 'हमने सोचा कि यह फनी होगा।' इस पर रोहित अपना आपा खो देते हैं और कहते हैं, 'इसमें कुछ भी फनी नहीं है। आप अपनी हद में रहें।' रोहित का गुस्सा देखकर भारती और दूसरे प्रतियोगी भी डर जाते हैं। 

रविवार के एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट खतरनाक स्टंट करते हैं। आदित्य नारायण, जैसमीन, हर्ष, शमिता और अली अपने फियर फंदा से छुटकारा पाने के लिए स्टंट परफॉर्म करते हैं। जैसमीन और अली एलिमिनेशन राउंड में जाते हैं। इस ऐपिसोड में अली शो से बाहर हो जाते हैं।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment