जे.पी. दत्ता की साल 2000 में आई फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से अभिषेक बच्चन ने बॉलीवुड डेब्यू किया था। हाल ही में उनकी मनमर्जियां रिलीज हुई थी। फिल्म में अभिषेक के एक्टिंग की तो तारीफ हुई लेकिन यूजर्स ने फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर न चलने का जिम्मेदार अभिषेक को ठहराया। अब अभिषेक ज्यादा फिल्में नहीं कर रहे हैं। अभिषेक के करियर की जो गिनी चुनी सोलो हिट्स हैं उनमें हैं ऐश्वर्या। आइए आज अभिषेक के जन्मदिन पर बात करते हैं उन फिल्मों की जिसमें अभिषेक की जोड़ी ऐश्वर्या के साथ जमीं
साल 2000 की फिल्म ‘रिफ्यूजी’ के साथ करियर की शुरुआत करने वाले अभिषेक की शुरुआती फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई नाम नहीं कमा पाईं।
अभिषेक बच्चन के 17 साल के करियर में कुछ ऐसी फिल्में कीं जो अब तक इंटरनेट पर ट्रोल होती हैं। उनकी कुछ फिल्मों पर अभी तक मजेदार फिल्म रिव्यू बनते हैं। इनमें हैं ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’ और ‘द्रोना’।
अभिषेक के करियर की जो गिनी चुनी सोलो हिट्स हैं उनमे हैं ऐश्वर्या। अभिषेक की बतौर लीड सोलो एक्टर कुछ ही फिल्में है- उनमें से हिट हैं ‘गुरु’ और ‘बंटी और बबली’। ‘बंटी और बबली’ में ऐश्वर्या का गाना ‘कजरारे’ था। 2006 और 2007 मे ऐश्वर्या और अभिषेक ‘गुरु’, ‘धूम-2’, और ‘उमराव जान’ में साथ आए। ‘गुरु’ और ‘धूम-2’ हिट रहीं और और ‘गुरु’ अभिषेक के करियर की दूसरी सोलो हिट थीं। दोनों जल्द ही फिल्म गुलाब जामुन में एक बार फिर से साथ नजर आने जा रहे हैं
0 comments:
Post a Comment