सेलेब्रिटी बर्थडे विशेष !शाहरुख़ के राज़

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का 2 नवंबर को बर्थडे है। शाहरुख के फैन्स इस दिन के लिए काफी उत्साहित हैं, इसलिए इस खास मौके पर हम आपको बताते हैं उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें, जो शाहरुख के हर फैन को जरूर पता होनी चाहिए।
शुरुआत करते हैं शाहरुख के पेट नेम से। बता दें कि शाहरुख को स्कूल डेज में मेल ट्रेन बुलाया करते थे, ऐसा उनके दोस्त इसलिए कहते थे क्योंकि वो बहुत अच्छे रनर थे और कई सारी रेस जीत चुके थे।



फकीर ने की थी ये भविष्यवाणी
कहा जाता है कि शाहरुख एक बार अपनी मां के साथ अजमेर शरीफ दरगाह गए थे तो उन्हें अचानक पता चला कि किसी ने उनकी पॉकेट मार ली है। जैसे ही शाहरुख को इसका पता चला तो तभी एक फकीर ने उन्हें रोका और कहा कि क्या तुम्हारे पैसे खो गए हैं? शाहरुख ने उन्हें हां कहा तो वो फकीर बोला- सौ की चिंता क्यों करते हो जब करोड़ों रुपए आने वाले हैं। उनकी जिंदगी के ऐसे ही कुछ दिलचस्प किस्से हम आपको बताते हैं।

एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख ने बताया था कि वो हमेशा प्रेस किया हुआ पायजामा पहनकर ही सोते हैं। शाहरुख का कहना है कि हमें नहीं पता होता कि सपनों में हमसे मिलने कौन आएगा। इसलिए वो हमेशा तैयार होकर सोते हैं। शाहरुख की जिंदगी में उनकी पत्नी गौरी की एक खास जगह है। गौरी जब 14 साल की थीं तब शाहरुख उनसे प्यार कर बैठे थे। उस समय शाहरुख की उम्र 18 साल थी।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment