आमिर खान ने छोड़ी #metoo आरोपी निर्देशक की फ़िल्म!




 

मुंबई : 
निर्देशक सुभाष कपूर ने बुधवार को कहा कि वह गुलशन कुमार की जीवन पर बन रही फिल्म से बतौर निर्माता आमिर खान के हटने के फैसले को समझते हैं और उसका सम्मान करते हैं। निर्देशक पर छेड़खानी का आरोप है। देश में दिन-ब-दिन बढ़ते ‘मी टू’ अभियान को देखते हुए बिना किसी का नाम लिये बगैर खान ने घोषणा की कि वह और उनकी फिल्मकार पत्नी किरण राव आगामी फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें सहयोगी पर ‘यौन दुराचार’ के आरोप की सूचना मिली है।
‘मुगल’ के सह-निर्माता भूषण कुमार ने बुधवार को कहा कि कपूर को काम से हटा दिया गया है। पीटीआई-भाषा को दिये बयान में भूषण ने कहा, ‘‘हमें पता चला कि निर्देशक के खिलाफ कार्यवाही चल रही है, जिसे देखते हुए टी-सीरीज में सभी ने निर्देशक के साथ काम नहीं करने का फैसला किया है।’
खान की घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए कपूर ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘मैं आमिर खान और किरण राव के फैसले को समझता हूं और उसका सम्मान करता हूं। चूंकि मामला विचाराधीन है इसलिए मैं अदालत में अपनी बेगुनाही साबित करना चाहता हूं।’
‘वन बाई टू’, ‘आत्मा’, ‘व्हाट द फिश’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं अभिनेत्री गीतिका त्यागी ने कपूर पर उनसे छेड़खानी करने का आरोप लगाया है।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment