क्यों हुआ था ब्रेकअप !सलमान ऐश की दर्दभरी कहानी
बॉलीवुड में कई सेलेब्रिटीज प्यार में पड़े लेकिन ऐश्वर्या राय और सलमान खान जैसी लवस्टोरी कभी सुनने को नहीं मिली। दोनों का प्यार साल 1999 में फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' की शूटिंग के दौरान शुरू हुआ था । पर्दे पर दोनों की केमेस्ट्री जबरदस्त हिट हुई थी । जब फैंस को पता चला था कि रियल लाइफ में भी सलमान और ऐश डेट कर रहे हैं तो सभी खुशी से पागल हो गए थे ।
दोनों की जोड़ी सबको पसंद आती थी । खबर तो ये भी थी कि ऐश्वर्या की सलमान की दोनों बहनों अलविरा और अर्पिता के साथ अच्छी बॉन्डिंग थी । लेकिन ऐश्वर्या की फैमिली हमेशा इस रिश्ते के खिलाफ रही । करीब 2 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद अचानक सलमान और ऐश का ब्रेकअप हो गया था । इनके ब्रेकअप के बाद मीडिया में कई तरह की खबरें आईं ।इसमें कहा गया कि सलमान ने ऐश को मारा था । फिर कहा गया कि ऐश, सलमान के फ्लर्टी नेचर से परेशान थीं । फिर साल 2002 में ऐश्वर्या राय का एक इंटरव्यू आया । इसमें उन्होंने सलमान खान और अपने रिश्तों को लेकर कई बड़े खुलासे किए । टीओआई को दिए इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय ने सबसे पहले खुलासा किया था कि उनका और सलमान का ब्रेकअप हो गया है ।
ऐश्वर्या कहती हैं, 'सलमान और मेरा मार्च में ब्रेकअप हो गया था लेकिन वो इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं है । जब हमारा ब्रेकअप हुआ तो उसने मुझे कॉल कर वाहियात बातें की । उसने मुझपर ये भी आरोप लगाया कि मेरा किसी कोस्टार से अफेयर है । मेरा नाम अभिषेक बच्चन से शाहरुख खान तक के साथ जोड़ा गया । यही वो समय था जब उसने मुझ पर हाथ उठाया था ।''मैं लकी रही कि मार का कोई निशान नहीं पड़ा । मैं फिर भी काम पर जाती रही जैसे कुछ हुआ ही ना हो । सलमान के हिंसक व्यवहार की वजह से ही हमारा रिश्ता खत्म हो गया । मैं उसके साथ तब भी खड़ी रही जब वो शराब के नशे में बदतमीजी करता था । अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट के लिए मैंने उसके साथ ब्रेकअप कर लिया ।'
ऐश्वर्या ने ये भी बताया था कि सलमान ने उनसे बातों-बातों में ये कहा था कि वो उन्हें धोखा दे रहे हैं ।
'मैं दूसरों को चोट नहीं पहुंचा सकता । मैंने सिर्फ एक बार सुभाष घई को मारा था । अगले ही दिन मैंने उनसे माफी मांग ली थी । वो एक समय था जब मैंने अपना कंट्रोल खो दिया था । उन्होंने मुझ पर चम्मच फेंककर मारी थी । मेरे सिर पर प्लेट तोड़ दी थी। मेरे कॉलर को पकड़कर मारने की कोशिश की थी । तब मैंने भी उन पर हाथ उठा दिया था।' सलमान के इस बयान के बाद ऐश्वर्या ने एक हैरान करने वाला कदम उठाया था ।
एक इंटरव्यू में सलमान खान ने कहा था, 'नहीं, मैंने उसे कभी नहीं मारा । उल्टा मुझे कोई भी मार सकता है । सेट पर मौजूद कोई भी फाइटर मुझे डरा-धमका सकता है । यही वजह है कि लोग मुझसे डरते नहीं है । मैं बहुत इमोशनल हूं । मैं खुद को नुकसान पहुंचा लेता हूं । मैं दीवार पर अपना सिर मारकर खुद को नुकसान पहुंचाता हूं ।'
ऐश्वर्या ने एक प्रेस रिलीज जारी की थी । इसमें उन्होंने साफ तौर पर लिखा था कि अब से वो कभी सलमान खान के साथ काम नहीं करेंगी । प्रेस रिलीज के अनुसार, 'अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट और परिवार की खुशी के लिए मैंने ये फैसला लिया है कि मैं अब कभी सलमान खान के साथ काम नहीं करूंगी । वो मेरे लिए एक बुरे सपने की तरह है । मैं खुश हूं कि ये रिश्ता खत्म हो गया ।'
0 comments:
Post a Comment