तैमुर ने मनाया हेलोवीन festival !

31 अक्टूबर को दुनियाभर में हेलोवीन फेस्टिवल की धूम देखने को मि‍ली। इस दौरान बॉलीवुड के स्टार किड्स में पेपराजी के सबसे फेवरेट तैमूर अली खान भी भूत की टीशर्ट में नजर आए। तैमूर जब भूत वाली टी-शर्ट पहनकर गाड़ी से बाहर आए तो कैमरों ने उसे घेर लिया। नैनी के साथ गाड़ी से उतरते ही तैमूर कैमरापर्सन की ओर देखना शुरू कर देते हैं। काफी देर तक तैमूर देखते रहे और फिर वहां मौजूद सभी कैमरामैन्स उन्हें हाय-हैलो कहने लगे। इसके बाद तैमूर ने वापस जाते समय काफी देर तक हाथ हिलाते हुए सभी को बाय कहा। तैमूर हेलोवीन स्पेशल टी शर्ट में डरावने तो नहीं लेकिन क्यूट जरूर नजर आए। तैमूर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 


बॉलीवुड के स्टार किड्स में सबसे चहेते बच्चे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) को लेकर पेपराजी (कैमरापर्सन) में काफी क्रेज देखने को मिलता है. तैमूर अपने मुंबई वाले घर में काफी दिनों बाद लौटे हैं. पापा सैफ अली खान और मां करीना कपूर के साथ तैमूर कुछ दिनों से बाहर थे. तैमूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर फिर वायरल हो रहा है, जिसमें वह नैनी के साथ गाड़ी से उतरते हैं और कैमरापर्सन की तरफ देखना शुरू कर देते हैं. कुछ देर तक देखने के बाद तैमूर को कैमरापर्सन्स ने हाय-हैलो कह कर बुलाया. इसके बाद जब वह वापस जाने लगे तो बाय कहते हुए हाथ से इशारा किया. 

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment