सचिन का कौनसा रिकॉर्ड तोड़ने की फिराक में हैं कोहली!




टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली जब भी वह बैटिंग करने आते हैं, तो रिकॉर्ड्स बनते और टूटते चले जाते हैं. बीते रविवार को उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना 36वां वनडे इंटरनेशनल शतक ठोक दिया था. 29 साल के कोहली ने अभी तक वनडे में 36 शतक जड़ने के लिए सिर्फ 204 पारियां खेली हैं, जबकि भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 311 पारियों में 36 वनडे इंटरनेशनल शतक जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था.
इस तरह सचिन ने अपने 36वें वनडे शतक से 49वें वनडे शतक तक पहुंचने के लिए 9 साल क्रिकेट खेली. इस दौरान सचिन ने 13 वनडे शतक लगाए. 49वां वनडे शतक जड़ने के दौरान सचिन 39 साल के थे.कोहली ने फरवरी 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप के मैच में अपना 22वां वनडे शतक लगाया था, उसके बाद से लेकर अब तक पिछले तीन साल में ही कोहली ने वनडे में 14 शतक जड़ दिए. इस समय कोहली सचिन के 49 वनडे शतक के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने से 14 शतक दूर हैं, ऐसे में 29 साल के कोहली अगर अगले पांच साल तक का समय भी लेते हैं, तो वह सचिन के वनडे शतक के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दें

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment