श्रीसंत झूठे हैं पत्नी को धोखा दे रहे !बोलीं गर्लफ्रैंड निकेशा!









बिग बॉस सीजन 12 में पूर्व क्रिकेटर श्रीसंथ इन दिनों सीक्रेट रूम से अपना गेम खेल रहे हैं । दर्शकों के बीच उन्हें काफी पसंद किया जा रहा है। घर में भी कंटेस्टेंट उनको सहयोग करते नजर आते हैं । यहां तक कि श्रीसंथ के गुस्सैल व्यवहार पर सलमान खान भी कुछ नहीं कहते हैं ।
अक्सर वो घर में रोते हुए और घर से बहार जाने की जिद करते नजर आते हैं । इस बीच श्रीसंथ की एक्स गर्लफ्रेंड निकेशा पटेल ने एक बड़ा खुलासा किया है । भले ही श्रीसंथ अब शादीशुदा जिंदगी जी रहे हों लेकिन पहले उनका नाम कई एक्ट्रेस के साथ जुड़ा था ।


निकेशा ने बैंगलौर टाइम्स से बात करते हुए बताया, 'ब्रेकअप के बाद से मैं श्रीसंथ से नहीं मिली लेकिन उन्हें बिग बॉस में देख रही हूं । श्रीसंथ ने नेशनल टीवी पर कहा कि वो शादी से पहले 7 तक भुवनेश्वरी के साथ रिलेशनशिप में रहे।


'मुझे उनकी बात सुनकर आश्चर्य हुआ कि उस दौरान वो एक साल तक मेरे साथ लिव इन रिलेशनशिप में क्यों थे ।' एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि श्री ने उन्हें बिना कोई वजह बताए उनसे ब्रेकअप कर लिया था । उनके मुताबिक श्री इतने महान नहीं हैं जैसा कि वो शो में खुद को दिखा रहे हैं ।बता दें कि श्रीसंथ की पत्नी भुवनेश्वरी राजस्थान की रॉयल फैमिली से ताल्लुक रखती हैं । भुवनेश्वरी श्रीसंथ से 9 साल छोटी हैं। दोनों ने शादी से पहले 7 साल तक एक- दूसरे को डेट किया था। साल 2015 में श्रीसंथ एक बेटी के पिता बने। साल 2016 में इस कपल के एक बेटा भी हुआ ।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment