हाथों में हाथ डालें दिखे मलाईका और अर्जुन ,परिणीती देखती रहीं

सलमान की एक्स भाभी मलाइका अरोड़ा (23 अक्टूबर) 45 साल की हो गई हैं। मलाइका के बर्थडे पर उनका एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो कथित ब्वॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ डांस करती नजर आ रही हैं। दरअसल, अर्जुन कपूर हाल ही में अपनी फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' का प्रमोशन करने के लिए डांसिंग रियलिटी शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' में पहुंचे। 






इस दौरान एक डांस परफॉर्मेंस के बाद शो की होस्ट भारती ने मलाइका और अर्जुन को स्टेज पर बुलाया। इसके बाद मलाइका और अर्जुन ने बीट पे बूटी गाने पर हॉट डांस किया। दोनों जब स्टेज से जाने लगे तो एक-दूजे का हाथ थामे नजर आए। जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर आया, तेजी से वायरल होने लगा। कुछ ही घंटों में वीडियो को 6 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं





दरअसल, अर्जुन अपनी फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' के प्रमोशन के लिए कलर्स चैनल के शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' में पहुंचे थे । अरबाज और मलाइका(एक्स वाइफ) की मुलाकात साल 1993 में कॉफी ऐड शूट के दौरान हुई थी। यह ऐड काफी बोल्ड था, जिसपर विवाद भी हुआ था। इसी शूट के दौरान दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था और 5 साल डेट करने के बाद 12 दिसंबर 1998 को दोनों ने क्रिश्चियन और मुस्लिम रीति-रिवाज से शादी की थी। शादी के 19 साल बाद कपल ने 2017 में तलाक ले लिया



यहां दोनों को हाथों में हाथ डाले देखा गया । शो में अर्जुन, मलाइका के साथ ही बैठे। दोनों का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसमें अर्जुन कपूर, मलाइका का हाथ पकड़कर स्टेज पर ले जाते दिख रहे हैं। फिर दोनों ने एक कंटेस्टेंट के साथ 'बीट पे बूटी' गाने पर डांस भी किया खबरें आई कि अर्जुन संग मलाइका के अफेयर के कारण यह रिश्ता टूटा है। कोई यह भी कह रहा था कि मलाइका, अरबाज के डूबते करियर से खुश नहीं थीं। हालांकि अब अरबाज ने खुद इस बात को स्वीकार किया है कि सट्टेबाजी की लत के कारण उनका तलाक हुआ था।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment