एकता कपूर के मचअवेटेड टीवी शो 'कसौटी जिंदगी के-2' रीबूट वर्जन का आगाज होने में महज कुछ ही समय बाकी रह गया है। लेकिन अभी तक ये सस्पेंस बना हुआ है कि आखिर इस शो में कोमोलिका का आइकॉनिक रोल कौन निभाने वाला है। पुराने वाले सीजन में कोमोलिका का किरदार उर्वशी ढोलकिया ने निभाया था। जिसके बाद वो टीवी की सबसे खतरनाक वैंप के तौर पर उभरकर सामने आईं और घर-घर में जाना-पहचाना नाम बन गईं। दर्शकों की तरह उर्वशी भी kasautii zindagii kay 2 के नए सीजन को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। हाल ही में उन्होंने इस बारे में एक इंटरव्यू भी दिया, जिसमें उन्होंने नई कोमोलिका को लेकर ये अहम खुलासा किया है।हिना खान ही बनेंगी 'कोमोलिका'...
उर्वशी ढोलकिया ने इस खबर पर मोहर लगाते हुए हिना खान का ही नाम लिया है। ये बात उन्होंने एंटरटेनमेंट पोर्टल से बात करते हुए कही है। उन्होंने कहा है, 'एकता ने मुझमें अपना विश्वास 18 साल पहले जताया था। ऐसा ही वो इस बार हिना के लिए कर रही हैं। वो हर बारीक चीज पर नजर रख रही हैं। उन्हें अदाकारी की समझ है, जैसे उन्हें पता था कि उन्हें मुझसे क्या चाहिए। मुझे विश्वास है कि ऐसा ही वो हिना से भी करवा पाएंगी। मैं हिना को पूरी ईमानदारी से गुड लक विश करती हूं।'
उर्वशी ढोलकिया ने इस खबर पर मोहर लगाते हुए हिना खान का ही नाम लिया है। ये बात उन्होंने एंटरटेनमेंट पोर्टल से बात करते हुए कही है। उन्होंने कहा है, 'एकता ने मुझमें अपना विश्वास 18 साल पहले जताया था। ऐसा ही वो इस बार हिना के लिए कर रही हैं। वो हर बारीक चीज पर नजर रख रही हैं। उन्हें अदाकारी की समझ है, जैसे उन्हें पता था कि उन्हें मुझसे क्या चाहिए। मुझे विश्वास है कि ऐसा ही वो हिना से भी करवा पाएंगी। मैं हिना को पूरी ईमानदारी से गुड लक विश करती हूं।'
0 comments:
Post a Comment