करीना कपूर खान अब रेडियो पर भी डेब्यू कर रही हैं। वो एक चैट शो लेकर आ रही हैं जिसके पहले एपिसोड में सनी लियोनी को गेस्ट के तौर पर बुलाया गया। जानकारी के मुताबिक इस शो के दौरान करीना ने सनी की पिछली ज़िंदगी से जुड़े सवाल नहीं पूछे बल्कि शादी और मातृत्व को लेकर बात की। सनी ने तीन बच्चे गोद लिए हैं। दोनों ने माँ के रूप में अपने अपने अनुभव भी शेयर किये।
रिपोर्ट्स की मानें तो करीना के शो पर पहली गेस्ट सनी लियोनी बनकर आई हैं। दोनों हिरोइन्स ने मुंबई के स्टूडियो में रिकॉर्डिंग करते हुए फिल्म्स, शादी और बच्चों के बारे में बात की।
हाल ही में मुंबई के एक स्टूडियो में इस चैट शो को रिकार्ड किया गया। करीना में बड़ी ही सहजता से इसे अंजाम दिया। करीना के इस शो को अभी कोई नाम नहीं दिया गया है।
बताया जाता है कि दिसंबर से ये शो ऑन एयर होगा। करण जौहर भी रेडियो पर आ चुके हैं और कॉलिंग करण के नाम से शो करते हैं। हाल ही में वो लव गुरु बने थे। करण और करीना का एसोसियेशन फिल्मों में जारी रहने वाला है। करीना, अक्षय कुमार के साथ फिल्म गुड न्यूज़ में नज़र आएंगी और फिर तख़्त में भी जिसमें उनके हीरो रणवीर सिंह हैं।
हाल ही में एक टॉक शो में करीना और उनकी ख़ास दोस्त अमृता अरोड़ा को बुलाया गया था। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके दिमाग में दूसरे बच्चे की योजना है। करीना ने जैसे ही ये बात कही अमृता ने मज़ाक में कहा कि करीना को हमें इस बारे में पहले से बताना चाहिए अगर वो दूसरे बच्चे की सोच रही हों ताकि वो (अमृता) इस देश से बाहर जा सकें। करीना के मुताबिक उन्होंने तैमूर के जन्म के बाद ये प्लान किया था कि वो दो साल के बाद दूसरे बच्चे के बारे में सोचेंगी
0 comments:
Post a Comment