'तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)' की गोकुलधाम सोसाइटी में जश्न का माहौल है. डॉक्टर हाथी वापिस आ गए हैं और अपने साथ वे गणपति बप्पा को भी लाए हैं. इसकी खुशी में सारे गोकुलधाम वासी टप्पू सेना के प्लान के अनुसार रंगारंग कार्यक्रम कर रहे हैं. इस प्रोग्राम में जमकर धूम रहने वाली है.
इस पूरे उत्सव में सबसे ज्यादा मजा तो जेठालाल को ही आने वाला है. उसकी तो जैसे लॉटरी ही लग गई है. जेठालाल स्टेज पर अपनी फेवरिट बबिता जी के संग ' तूने मारी एंट्रियां तो दिल में बजी घंटीयां' पर परफॉरमेंस करने का मौका मिला है जबकि अय्यर को स्टेज पर डांस करने के लिए पोपटलाल ही पार्टनर के रूप में मिलता है.
ये 2 October को telecast hoga
0 comments:
Post a Comment