E&E News Career
जागरण संवाददाता, कानपुर : कृषि, शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में देश में काम कर रही स्टार्टअप कंपनियां आइआइटी कानपुर आएंगी। सिडबी इनोवेशन एंड इंक्यूबेशन सेंटर की ओर से सोशल इंटरप्राइज एक्सीलरेटर प्रोग्राम के तहत इन कंपनियों के प्रमुखों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें हिस्सा लेने वाले कंपनी प्रमुखों को 24 सितंबर से 17 नवंबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में विभिन्न चरणों में प्रशिक्षित किया जाएगा। कार्यक्रम में दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु आदि शहरों से आने वाले कृषि, शिक्षा व स्वास्थ्य से संबंधित ंिवशेषज्ञ कंपनियों के लोगों को उत्पाद की ब्रांडिंग-मार्केटिंग के तरीके बताएंगे, जिससे कारोबार को ऊंचाइयां दी जा सकें।
समीर दीक्षित, कानपुर : इंजीनिय¨रग के छात्र-छात्राएं अब महज किताबी पढ़ाई तक सीमित नहीं रहेंगे। उन्हें एक साल का फैक्ट्री वर्क (इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग) कराया जाएगा। 15 सितंबर को आइआइटी कानपुर में होने वाली सिंपोजियम में देशभर के इंजीनिय¨रग संस्थानों के प्रतिनिधियों को इसके फायदे बताए जाएंगे। किताबी पढ़ाई के साथ-साथ इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग को बढ़ावा देने के लिए यूरोपीय विशेषज्ञों ने इंजीनिय¨रग पाठ्यक्रम के आधुनिकीकरण के लिए टूवार्ड्स एक्सीलेंस इन इंजीनिय¨रग करिकुलम फॉर डुअल एजूकेशन प्रोजेक्ट तैयार किया है। इसका उद्देश्य इंजीनिय¨रग छात्रों को पढ़ाई के साथ जॉब के लिए तैयार करना है। जर्मनी, रूस, कंबोडिया, चीन और स्पेन इसे दो वर्ष पहले ही अपना चुके हैं। वहां ये व्यापक रूप से सफल भी रहा है। इसी को देखते हुए विश्व के कई अन्य विश्वविद्यालयों के साथ-साथ आइआइटी कानपुर और आइआइटी चेन्नई ने भी यूरोपीय कमीशन से इस प्रोजेक्ट के लिए करार किया है। इसके तहत प्रोजेक्ट से जुड़े संस्थान पाठ्यक्रम में बदलाव के सुझाव देने के साथ-साथ इसकी सफलता पर भी चर्चा करेंगे। इस संबंध में कानपुर आइआइटी के ऑफिस ऑफ इंटरनेशनल रिलेशंस की ओर से आगामी 15 सितंबर को संवाद कार्यक्रम (सिंपोजियम) आयोजित होगा। इसमें देशभर के सभी इंजीनिय¨रग संस्थानों के प्रतिनिधियों को बुलाया गया है। इसके बाद इस प्रस्ताव को सीनेट में रखा जाएगा। - - - - - - - - - - - - - - -
Shikha Verma की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment