योगी बोलें नौकरी है लेकिन उम्मीदवार कम


2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुटे हुए हैं। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) भी आगामी चुनावों के मद्देनजर रणनीति तय करने में जुटी हुई है।
उत्तर प्रदेश
के मुख्यमंत्री
योगी आदित्यनाथ
ने एक निजी न्यूज चैनल के कार्यक्रम में शनिवार को बातचीत करते हुए कहा, '2019 का लोकसभा चुनाव प्रधानमंत्री मोदी की उपलब्धियों पर होगा, जिसमें राष्ट्रीय मुद्दे हावी होंगे।' यही नहीं, युवाओं को रोजगार के सवाल पर उन्होंने कहा कि नौकरियों की कमी नहीं है बल्कि कमी है योग्य उम्मीदवारों की।

योगी ने कहा, '1 लाख 37 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है लेकिन योग्य उम्मीदवार ही नहीं मिल पा रहे हैं, जो परीक्षा पास करें और नौकरी करें। पुलिस विभाग में भी हमें 1 लाख 62 हजार पदों पर भर्ती करनी है। प्रदेश में हाल ही में इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया था, जिसके माध्यम से भी लाखों रोजगार के अवसर मिलेंगे।'

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment