"शिक्षा से अंजान भारत का आने वाला कल"
छोटे-छोटे बच्चों के हाथो में कलम और कॉपी अच्छी लगाती है लेकिन उनके लिखाई व पढाई के बजाए हाथो में
पैसे लगाकर फ़ोटो खेलनेकी अब तो आदत सी बन गयी हैँ|
जो भारत में आने वाले कल का सबसे बड़ा चिंता का विषय है|बच्चों का यह खेल फ़ोटो पे पैसे लगाकर एक तरह से जुए का खेल बनता जा रहा है| जो हमारे देश के आने वाले कल के लिए बहुत ही निराशाजनक साबित होगा|
आदित्य कुमार
0 comments:
Post a Comment