झाँसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, अस्पताल के बाद पहुंचे किसान बाजार

रिपोर्ट -- रमाकांत सोनी  
झांसी। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ तय समानुसार झांसी पहुंच गये है। उनका उड़न खटोला पुलिस आ गया है। जहां से कड़ी सुरक्षा के बीच वे कई स्थानों का निरीक्षण करेंगें। इसके बाद झांसी और चित्रकूट मंडल के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगें। जिसमें निरीक्षण में मिली खामियों को दूर करने के लिये अधिकारियों से चर्चा करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये  जायेंगे |

मुख्यमंत्री का काफिला सुबह 10.45 पर पुलिस लाइन से आगे बढ़ा। वह पुलिस लाइन इलाइट होते हुए जिला अस्पताल गये और अब वह किसान बाजार पहुँच गए हैं । इलाइट पर मुख्यमंत्री के स्वागत को हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता केसरिया झंडे लिए ढोल नगाड़े के साथ जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे। लेकिन सीएम का काफिला यहां नहीं रूका और आगे बढ़ गया। सीएम के आने से पहले इलाइट पर यातायात रोक दिया गया। उनके जाने के बाद भी काफी देर तक रोके रखा गया जिससे लोगों को परेशानी भी उठानी पड़ी। बाद कुछ के लिए इलाइट पर जाम की स्थिति बन गई।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment