सलमान बच्चा पैदा करो शादी छोडके बोलीं .............रानी मुख़र्जी


Image result for सलमान शाहरुख़ रानी
Image result for सलमान शाहरुख़ रानी

बॉलीवुड के दो सुपरस्टार शाहरुख खान और सलमान खान जब एक ही मंच पर आ गए, तो एंटरटेनमेंट का धमाका होना लाजमी है. सलमान के गेम शो "दस का दम "के सेट पर एसआरके ने शानदार एंट्री की. यहां बॉलीवुड के 'करण-अर्जुन' के साथ एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) भी शो में मौजूद रहीं.



  Image result for सलमान शाहरुख़ रानी


फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में नजर आए ये तीनों स्टार्स स्टेज पर जमकर मस्ती-धमाल और एक-दूसरे की टांग खींचते दिखाई दिए. रानी मुखर्जी की मौजूदगी में सलमान और शाहरुख ने गुड्डा-गुड़िया को डायपर पहनाया. शाहरुख तो इस रेस में हार गए, लेकिन जैसे ही सलमान डायपर पहचाने में जीते तो झट से रानी मुखर्जी ने कहा- सलमान तुम शादी वादी छोड़ो, सीधे बच्चे पैदा कर लो...
Image result for सलमान शाहरुख़ रानी
शाहरुख-सलमान ने यहां अपनी-अपनी फिल्मों के गानों पर डांस किया. दोनों स्टार्स ने 'चेन्नई एक्सप्रेस' के गाने लुंगी डांस... पर डांस किया, वो भी एक ही लुंगी लेकर.

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment