
बॉलीवुड के दो सुपरस्टार शाहरुख खान और सलमान खान जब एक ही मंच पर आ गए, तो एंटरटेनमेंट का धमाका होना लाजमी है. सलमान के गेम शो "दस का दम "के सेट पर एसआरके ने शानदार एंट्री की. यहां बॉलीवुड के 'करण-अर्जुन' के साथ एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) भी शो में मौजूद रहीं.
फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में नजर आए ये तीनों स्टार्स स्टेज पर जमकर मस्ती-धमाल और एक-दूसरे की टांग खींचते दिखाई दिए. रानी मुखर्जी की मौजूदगी में सलमान और शाहरुख ने गुड्डा-गुड़िया को डायपर पहनाया. शाहरुख तो इस रेस में हार गए, लेकिन जैसे ही सलमान डायपर पहचाने में जीते तो झट से रानी मुखर्जी ने कहा- सलमान तुम शादी वादी छोड़ो, सीधे बच्चे पैदा कर लो...
शाहरुख-सलमान ने यहां अपनी-अपनी फिल्मों के गानों पर डांस किया. दोनों स्टार्स ने 'चेन्नई एक्सप्रेस' के गाने लुंगी डांस... पर डांस किया, वो भी एक ही लुंगी लेकर.
0 comments:
Post a Comment