जब बात एक्ट्रेस के न्यूज सीन की आती है तो हमारे जहन में सबसे पहले हॉलीवुड की फिल्में सामने आ जाती हैं। लेकिन बॉलीवुड ने इस मामले में भी हॉलीवुड को टक्कर देना शुरू कर दिया है।
टॉपलेस और बोल्ड सीन फिल्मानें में बॉलीवुड अब कतराता नहीं है। ऐसे में कई एक्ट्रेसेज इसके लिए आसानी से राजी हो जाती हैं। ऐसे में बात करेंगे बॉलीवुड की उन 12 एक्ट्रेस की जिन्होंंने बड़े परदे पर अपने तन से सारे परदे हटाकर बोल्डनेस की सारी हदें पार कर दी थीं...तो आइए जानते हैं इनके बारे में..
टॉपलेस और बोल्ड सीन फिल्मानें में बॉलीवुड अब कतराता नहीं है। ऐसे में कई एक्ट्रेसेज इसके लिए आसानी से राजी हो जाती हैं। ऐसे में बात करेंगे बॉलीवुड की उन 12 एक्ट्रेस की जिन्होंंने बड़े परदे पर अपने तन से सारे परदे हटाकर बोल्डनेस की सारी हदें पार कर दी थीं...तो आइए जानते हैं इनके बारे में..
बॉलीवुड की 'बेबी डॉल' सनी लियोनी के फिल्म 'रागिनी एमएमएस 2' में न्यूड सीन ने सबको हिला कर ही रख दिया था।
इंटरनेट पर अपने बोल्ड फोटोज से आग लगाने वाली एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने फिल्म 'कामासूत्र' में न्यूड होकर फिल्मी परदे पर आग लगा दी थी।
एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन फिल्मों में अपने बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं। बता दें कि उन्हें फिल्म 'Margarita With A Straw' में एक न्यूड सीन देते हुए देखा गया था।
इंटरनेट सेंसेशन में शामिल होने वाली एक्ट्रेस पूनम पांडे की अदाओं के तो कई दीवाने हैं। पूनम के फैन्स को भी उनकी नई-नई बोल्ड तस्वीरों का इंतजार रहता है। बता दें कि फिल्म 'नशा' में पूनम ने न्यूड होकर अपने हुस्न का लोहा मनवाया था।

फिल्म 'हेट स्टोरी' में एक्ट्रेस पाओली दाम ने एक से एक बोल्ड सीन दिए थे। इस दौरान उन्हें कई सीन्स में न्यूड भी देखा गया था। बता दें कि फिल्म की टीआरपी पाओली की वजह से ही बढ़ी थी।
जीनत अमान ने फिल्म 'सत्यम शिवम सुन्दरम' में बेहद चौंकाने वाले सीन्स दिए थे। जीनत को अपने जमाने की बोल्ड अभिनेत्रियों में से एक माना जाता रहा है।
ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आशिकी' से सबकी नजरों में छा जाने वाली एक्ट्रेस अनु अग्रवाल ने फिल्म में भले ही एक शर्मिली लड़की का किरदार किया हो। लेकिन अनु ने फिल्म 'द क्लाउड डोर' में बेहद बोल्ड सीन दिए थे
माया मैमसाहब में एक्ट्रेस दीपा साही ने बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के साथ बेड सीन दिया था जिसमें वह फुली न्यूड थीं। बता दें कि शाहरुख खान का भी यह पहला बोल्ड सीन था।
राधिका आप्टे ने अपनी एक्टिंग के दम पर ही बॉलीवुड में खास जगह बनाई है। वह फिल्मों में छोटे-छोटे बोल्ड सीन देने के चलते फेमस हुई थीं। लेकिन फिल्म 'पार्च्ड' में उन्होंने अपने अंदाज से सबको हिला ही डाला।

साल 2014 में रिलीज हुई मोस्ट कंट्रोवर्शियल फिल्म 'रंग रसिया' से एक्ट्रेस नंदना सेन ने जबरदस्त सुर्खियां बटोरी थीं। फिल्म में उनके साथ एक्टर रणदीप हुड्डा थे जिनके साथ नंदना ने बहुत ही बोल्ड सीन दिये थे।
आखिर में बात करेंगे एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल की जिन्होंने फिल्म 'मेरा नाम जोकर' और 'सिद्धार्थ' जैसी फिल्मों में गजब के बोल्ड सीन दिए थे जिनमें वह इस दौरान फुल न्यूड भी हुई थीं।


0 comments:
Post a Comment