भारत की पारी 273 रन पर सिमटी, पुजारा 132 रन बनाकर रहे नाबाद

India vs England Live score, 4th Cricket Test Match, Day 2 at Rose Bowl, Southampton

चौथे टेस्‍ट के पहले दिन इंग्‍लैंड की पारी 76.4 ओवर में 246 रन पर खत्‍म हुई. जवाब मेंस्‍टंप्‍स के समय भारत की पहली पारी का स्‍कोर चार ओवर में बिना विकेट खोए 19 रन था. मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम बड़ा स्‍कोर करते हुए इंग्‍लैंड को दबाव में लाने की कोशिश करेगी.

साउथम्‍पटन:
इंग्‍लैंड के खिलाफ चौथे टेस्‍ट मैच में टीम इंडिया फिलहाल अच्‍छी स्थिति में नजर आ रही है. मैच के पहले दिन कल, भारतीय गेंदबाजों ने इंग्‍लैंड की पहली पारी में 246 रन का स्‍कोर पर समेट दिया था. भारतीय गेंदबाजों ने एक समय इंग्‍लैंड के छह विकेट महज 86 रन पर आउट कर दिए थे. इस समय ऐसा लग रहा था कि मेजबान टीम की पारी 150 रन के पहले ही सिमट जाएगी लेकिन सैम कुरेन ने 78 रन की बेशकीमती पारी खेलते हुए निचले क्रम के बल्‍लेबाजों के साथ स्‍कोर 246 रन तक पहुंचा दिया. कुरेन ने 136 गेंदों पर आठ चौकों और एक छक्‍के की मदद से 78 रन बनाए और आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए. इंग्‍लैंड की पारी 76.4 ओवर में 246 रन पर खत्‍म हुई. जवाब में पहले दिन स्‍टंप्‍स के समय चार ओवर के बाद भारत की पहली पारी का स्‍कोर बिना विकेट खोए 19 रन था. मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम बड़ा स्‍कोर करते हुए इंग्‍लैंड को दबाव में लाने की कोशिश करेगी.भारत की पहली पारी 273 रन पर सिमटी. आखिरी विकेट के रूप में बुमराह आउट हुए. पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम को 27 रन की बढ़त मिली. चेतेश्‍वर पुजारा 132 रन बनाकर नाबाद रहे.
चाय के बाद पंत के स्‍थान पर हरफनमौला हार्दिक पंड्या बैटिंग करने आए. उन्‍होंने मोईन अली की गेंद पर चौका लगाकर खाता खोला.चाय के पहले पंत को आउट करने वाले मोईन अली ने आखिरी सेशन की शुरुआत में ही हार्दिक पंड्या (4) को आउट करके इंग्‍लैंड को छठी सफलता दिलाई. पंड्या को मोईन ने शॉर्ट मिडविकेट पर जो रूट के हाथों कैच कराया. पंत और पंड्या के जल्‍दी-जल्‍दी आउट होने से भारत की प्रभावी बढ़त बनाने की उम्‍मीदों को करारा झटका लगा. पंड्या की जगह रविचंद्रन अश्विन बैटिंग के लिए आए. मोईन अली ने लगातार गेंदों पर अश्विन (1) और शमी (0) को आउट करके भारतीय पारी को गहरा झटका दिया. दोनों ही बल्‍लेबाज बोल्‍ड हुए. मोईन अली ने जल्‍दी-जल्‍दी चार विकेट लेकर भारतीय पारी को तहस-नहस करके रख दिया था.विकेटों की इस पतझड़ के बीच भारतीय टीम के 200 रन 64वें ओवर में पूरे हुए. मोईन अली ने ईशांत शर्मा (14) को कुक से कैच कराकर इंग्‍लैंड को न सिर्फ नौवीं सफलता दिलाई बल्कि अपने पांच विकेट भी पूरे किए. ईशांत ने नौवें विकेट के लिए पुजारा के साथ 32 रन जोड़कर भारतीय पारी को इंग्‍लैंड के काफी करीब पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.चेतेश्‍वर पुजारा ने मोईन अली की गेंद पर दो रन लेकर अपना 15 वां टेस्‍ट शतक पूरा किया, इस दौरान उन्‍होंने 210 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके लगाए. बुमराह के साथ उन्‍होंने भारतीय पारी को इंग्‍लैंड के स्‍कोर के पार पहुंचा दिया था.पुजारा बुद्धिमानी से बैटिंग करते हुए बुमराह को कम से कम स्‍ट्राइक दे रहे थे और भारतीय पारी को आगे बढ़ा रहे थे. पारी के 81वें ओवर में पुजारा ने ब्रॉड को लगाकर दो चौके लगाए.इंग्‍लैंड के स्‍कोर को पार करने के बाद भारतीय टीम के बनते हर रन के साथ इंग्‍लैंड की परेशानी बढ़ रही थी.
दूसरा सेशन भारतीय टीम ने गंवाए तीन विकेट
लंच के बाद भी चेतेश्‍वर पुजारा और विराट कोहली की जोड़ी ने विश्‍वासभरी शुरुआत की. इंग्‍लैंड का कोई गेंदबाज इन दोनों पर प्रभाव नहीं डाल पा रहा था. लंच से पहले 50 रन की साझेदारी पूरी करने के बाद ये दोनों बड़ी साझेदारी की ओर बढ़ते नजर आ रहे थे और इंग्‍लैंड के लिए परेशानी का कारण बन रहे थे.विराट दुर्भाग्‍यशाली रहे कि अर्धशतक पूरा नहीं कर सके. उन्‍हें सैम कुरेन ने कुक से कैच कराया. शरीर से दूर शॉट खेलने की कोशिश में विराट कोह अपना विकेट गंवाना पड़ा. उन्‍होंने 71 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 46 रन बनाए और पुजारा के साथ तीसरे विकेट के लिए 92 रन की महत्‍वपूर्ण साझेदारी की. कोहली की जगह अजिंक्‍य रहाणे बैटिंग के लिए आए. कोहली के आउट होने के तुरंत बाद पुजारा ने अपना 19वां टेस्‍ट अर्धशतक पूरा किया.  इस दौरान उन्‍होंने 100 गेंद खेलीं और छह चौके लगाए.  अगले ओवर में स्‍टोक्‍स को आक्रमण पर लाया गया, इस ओवर में पुजारा बाल-बाल बचे जब गेंद उनके बल्‍ले का किनारा लेते हुए विकेटकीपर और पहले स्लिप के बीच से बाउंड्री के लिए निकल गई. स्‍टोक्‍स के अगले ओवर में रहाणे को जीवनदान मिला जब स्लिप पर रूट कैच नहीं पकड़ सके.हालांकि यह जीवनदान मिलने के बाद भी रहाणे ज्‍यादा देर विकेट पर नहीं टिक सके और स्‍टोक्‍स की गेंद पर 11 रन बनाने के बाद एलबीडब्‍ल्‍यू हो गए. वैसे, यह गेंद करते हुए स्‍टोक्‍स का पैर क्रीज से थोड़ा सा आगे निकला था लेकिन अम्‍पायर ने फैसला गेंदबाज के पक्ष में दिया.टीम की बड़े स्‍कोर पर पहुंचाने की उम्‍मीदें अब बहुत कुछ चेतेश्‍वर पुजारा पर टिकी थीं.पंत ने आज अपने स्‍वभाव के विपरीत आउट होने के पहले 29 गेंद खेलीं. चाय के पहले वे पांचवें विकेट के रूप में मोईन अली की गेंद पर एलबीडब्‍ल्‍यू आउट हुए. उनके आउट होते ही चाय घोषित कर दी गई. चाय के समय स्‍कोर पांच विकेट पर 181 रन था और पुजारा 70 रन बनाकर नाबाद थे.
पहला सेशन: भारत ने राहुल और धवन के विकेट गंवाए
मैच के दूसरे दिन भारत ने बिना विकेट खोए 19 रन से पारी आगे बढ़ाई. जेम्‍स एंडरसन के पहले ओवर में धवन के चौके सहित 6 रन बने. अगले ओवर में भी धवन ने स्‍टुअर्ट ब्रॉड को चौका लगाया.आठवें ओवर में भारतीय टीम को पहला झटका केएल राहुल (19) के रूप में लगा, जिन्‍हें स्‍टुअर्ट ब्रॉड ने एलबी डब्‍ल्‍यू किया. राहुल की जगह चेतेश्‍वर पुजारा बैटिंग के लिए आए.13वें ओवर में हरफनमौला सैम कुरेन को आक्रमण पर लाया गया. पारी के 14वें ओवर में ब्रॉड की गेंद पर धवन के खिलाफ विकेट के पीछे कैच की अपील हुई, इंग्‍लैंड टीम ने अम्‍पायर के फैसले के खिलाफ रिव्‍यू भी लिया लेकिन टीवी अम्‍पायर ने भी भारत टीम के ओपनर को नॉट आउट दिया.टीम इंडिया के 50 रन 17वें ओवर में पूरे हुए. इसी स्‍कोर पर दूसरा विकेट के रूप में शिखर धवन (23 रन, 53 गेंद, तीन चौके) आउट हो गए, उन्‍हें स्‍टुअर्ट ब्रॉड ने विकेट के पीछे बटलर से कैच कराया. धवन की जगह विराट कोहली बैटिंग के लिए आए. पुजारा ने विकेट पर सेट होने में समय लिया लेकिन इसके बाद वे विश्‍वास से भरे नजर आए. दूसरे छोर से विराट कोहली भी आक्रामक अंदाज में स्‍कोर आगे बढ़ा रहे थे. इंग्‍लैंड के कप्‍तान रूट ने इस साझेदारी को तोड़ने के लिए कीटन जेनिंग्‍स और दूसरे छोर से लेग स्पिनर आदिल राशिद को भी आक्रमण पर लगाया.लंच के समय भारत की पहली पारी का स्‍कोर 31 ओवर के बाद दो विकेट खोकर 100 रन था.चेतेश्‍वर पुजारा 28 और विराट कोहली 25  रन बनाकर क्रीज पर थे.
इससे पहले, मैच के पहले दिन  इंग्‍लैंड के कप्‍तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया था. भारतीय गेंदबाजों ने टीम को अच्‍छी शुरुआत देते हुए पहले सेशन में ही मेजबान इंग्‍लैंड के चार विकेट उखाड़ दिए थे.लंच के समय 24 ओवर के बाद इंग्‍लैंड की पहली पारी का स्‍कोर चार विकेट खोकर 57 रन था. इस सेशन में मेजबान टीम ने जोस बटलर जोस बटलर (21 रन, 24 गेंद, तीन चौके) और बेन स्‍टोक्‍स (23 रन, 79 गेंद, तीन चौके) के विकेट गंवाए.100 रन के पहले ही छह विकेट गंवाकर मेजबान इंग्‍लैंड गहरे संकट में था.इसके बाद मोइन और सैम कुरेन ने पारी को संभालते हुए 100 रन के पार पहुंचाया. चाय के समय इंग्‍लैंड का स्‍कोर 51 ओवर में छह विकेट पर 139 रन था.इस समय मोईन अली 30 और सैम कुरेन 27 रन बनाकर क्रीज पर थे. आखिरी सेशन में इंग्‍लैंड की पारी 246 रन के स्‍कोर सिमटी.टीम का आखिरी विकेट सैम कुरेन (78) के रूप में गिरा, जिन्‍हें अश्विन ने बोल्‍ड किया. जेम्‍स एंडरसन बिना कोई रन बनाए नाबाद रहे.भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह को तीन विकेट मिले. ईशांत शर्मा, मोहम्‍मद शमी और आर. अश्विन को दो-दो विकेट हासिल हुए. हार्दिक पंड्या को एक विकेट हासिल हुआ था.

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment