क्या याद है आपको 90's के ये हॉट मेन?

शायद ही कोई ऐसा इंसान हो जिसे मिलिंद सोमण पर क्रश ना रहा हो.90 के दशक के बच्चों का फेवरिट कैप्टम व्योम। हाल ही में मिलिंद सोमण ने पचास साल की उम्र में अपनी आधी उम्र की लड़की से शादी करने के  लिए चर्चा में थे। मिलिंद और अंकिता की जोड़ी को लोगों ने काफी कुछ सुनाया था। 

मिलिंद सोमन

Image result for मिलिंद सोमन hd wallpapers



मिलिंद सोमन
मिलिंद बताते हैं कि कभी कदार ऐसा होता है कि मुझे कुछ ऑफर मिल जाते हैं। और मैं वो फिल्में कर लेता हूं। मुझे अभिनय पसंद है, इस काम के पैसे भी अच्छे मिलते हैं। और जो लोग मुझे जानते हैं उनकी मानिए तो मैं अच्छा अभिनय भी कर लेता हूं। मुझे मेरा काम अच्छे से आता है। मिलिंद ने ये भी बताया कि उन्हें खुद भी फिल्में देखना पसंद नहीं है। वो साल में केवल तीन फिल्में देखते होंगे और भी सुपरहीरो फिल्में होती हैं।वहीं मिलिंद ने ये भी बताया कि इसी वजह से वो किसी डायरेक्टर का नाम नहीं ले सकते जिसके साथ वो काम करना चाहेंगे क्योंकि उन्होंने ज़्यादा लोगों का काम देखा ही नहीं है। 
वैसे मिलिंद सोमण ही नहीं,  मिलिए 40 पार के उन एक्टर्स से जो पहले से ज़्यादा अब हॉट लगते हैं -

जैकी श्रॉफ

जैकी श्रॉफ ने फिल्म हीरो से देश के दिलों पर राज करने का मंत्र पा लिया था। और इसके बाद उनका राज कभी खत्म नहीं हुआ।

ब्रदर्स से वापसी

ब्रदर्स से जैकी श्रॉफ ने अपनी उम्र के हिसाब वाले रोल से शानदार वापसी की और अक्षय कुमार के पिता बनने के बावजूद नज़रें उन पर ही टिक जा रही थी।
Image result for jackie shroff hd wallpapers
Related image

सुनील शेट्टी

सुनील शेट्टी पुराने ज़माने में अच्छी खासी फैन फॉलोइंग रखते थे।

नया अवतार

सुनील शेट्टी के इस फोटोशूट ने तो सबके होश ही उड़ा दिए थे। हाल ही में वो अ जेंटलमैन में निगेटिव भूमिका में दिखाई दिए थे।
Image result for सुनील शेट्टी  hd wallpapers 
Related image

अनिल कपूर

अनिल कपूर भी अपने ज़माने में भोले भाले बेटे वाले रोल में क्यूट लगते थे।लेकिन अनिल कपूर का ज़माना गया ही कब कोई ये बताए!
Image result for अनिल कपूर old  hd wallpapers

Related image

अक्षय कुमार

अक्षय उन चंद एक्टर्स में से हैं जो अपने ज़माने में भी हॉट ही लगते थे।

Image result for अक्षय कुमार   young  hd wallpapers

Image result for अक्षय कुमार  वाइट shave   hd wallpapers

आसिफ शेख 
आसिफ शेख भी आज वैसे ही हैं जैसे पहले लगते थे 

Image result for आसिफ शेख old movies hd wallpapers

Image result for आसिफ शेख   hd wallpapers

रोनित रॉय

दिल क्या चीज़ है जानम अपनी जान तेरे नाम करता है वाले रोनित रॉय!
रोनित रॉय

40 पार के रोनित
अर्जुन रामपाल 
पुराने वाले अर्जुन भी लोगों को हॉट लगते हैं।पर ये लेटेस्ट वाले अर्जुन रामपाल का कोई जवाब ही नहीं है।

Image result for अर्जुन रामपाल  मॉडलिंग hd wallpapers

ताज़ा वाले अर्जुन!

आर माधवन
सुपर क्यूट मैडी! रहना है तेरे दिल में वाले।

Related image
साला खड़ूस
E&E NEWS

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment