🔫🔫🔫🔫🔫🔫🔫🔫🔫
छात्रनेता ने आजीवन अध्यक्ष को पत्र लिख जताई आशंका
➰➰➰➰➰➰➰➰➰
कोंच(जालौन) मथुरा प्रसाद महाविद्यालय के आजीवन अध्यक्ष को लिखे पत्र में छात्रनेता पारसमणि अग्रवाल ने महाविद्यालय द्वारा अनुशासन हीनता जैसे झूठे आरोप लगा खतरा पहुँचाने की आशंका जाहिर की।
पत्र में कहा गया है कि विगत दिनों महाविद्यालय सभागार में आयोजित हुये मेधावी छात्र सम्मान समारोह कई खामियों का शिकार रहा है। समारोह में महाविद्यालय द्वारा छात्र/छात्राओं की अनदेखी भी की गई । महाविद्यालय से छात्र/छात्राओं की प्रतिभा निखार हेतु कार्यक्रम आयोजित करवाने के लिये कई बार चरण वन्दना की गई किन्तु महाविद्यालय के पास कोष न होने जैसे कारणों को गिनाकर पल्ला झाड़ दिया जाता रहा है और न ही खेलकी किसी भी गतिविधि को अंजाम नहीँ दिया गया लेकिन सांसद निधि लेने के लिये छात्र छात्राओं की उपेक्षा करते हुये चट मंगनी पट व्याह की तर्ज पर कार्यक्रम करा दिया गया जिससे आहत होकर एवं छात्र छात्राओं का दुःख समझते हुये कार्यक्रम की समीक्षा को सोशल मीडिया पर प्रसारित किया था जिसे महाविद्यालय हजम नहीँ कर सका।ग्राम अण्डा में आयोजित शिविर के शुभारम्भ सत्र के दिन नकारात्मक सोच का हवाला देते हुये मंच से प्रार्थी पर दबाव बनाने एवं उपस्थित छात्र छात्राओं और ग्रामीणों के बीच छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया। मंचीय कार्यक्रम समाप्त होने के बावजूद भी मानसिक रूप से दवाब बनाने का सिलसिला जारी रहा। प्रार्थी पर दवाब न बनता देख बात यँहा तक पहुँच गई कि उससे कहा गया कि तुम 26 जनवरी पर नकारात्मक सोच से भरा कविता पाठ करते हो मै चाहता तो तुम्हे वही थप्पड़ मार सकता था इस व्यवहार से छात्रनेता को मानसिक आघात पहुँचा है साथ ही उसे इस बात का भी भय सताने लगा है कि समस्याओं के विरुद्ध आवाज बुलन्द करना उसके लिये अपराध साबित हो सकता है अर्थात अनुशासन हीनता जैसे झूठे आरोप लगा महाविद्यालय खतरा पहुँचा सकता है।
पत्र में कहा गया है कि उक्त प्रकरण की गम्भीरता से जाँच कर न्याय दिलाने का कष्ट करें जिससे प्रार्थी अपने मनोबेग से बिना किसी भय के विश्वविद्यालय की परीक्षा सुचारू रूप से दे सकें।
0 comments:
Post a Comment